आरा: भारतीय रेलवे में साल 2018-19 के दौरान 11,400 पदों को खत्म किया जायेगा. इसमें पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन में 300 पदों को समाप्त करने का फरमान जारी किया गया है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डॉयरेक्टर विकास आर्य ने आदेश जारी कर दिया है. रेलवे के इस फैसले का कर्मचारी यूनियन के नेताओं गहरी नाराजगी जाहिर की है. एक ओर जहां बढ़ती बेरोजगारी से युवा बेहाल है. वहीं, दूसरी ओर पुराने पदों को खत्म किये जाने से युवाओं में बेरोजगारी और बढ़ेगी.
उधर, रेलवे का मानना है कि ये बेकार पद हैं, जिसे वर्तमान में कोई आवश्यकता नहीं है. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बक्सर शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि रेलवे की इस तुगलकी फरमान यूनियन विरोध करता है. इस फैसले को वापस लेने के लिए यूनियन संघर्ष करेगा.
इन जोन में इतने पद को किया जायेगा खत्म
– सेंट्रल रेलवे में 1000
– ईस्ट्रन रेलवे 1100
– पूमरे 300
– इस्ट कोस्ट रेलवे में 700
– नार्दन रेलवे 1500
– एनसीआर 165
– एनईआर 700
– नार्थ फंटीयर रेलवे 550
– नार्थ वेस्ट्रन रेलवे 300
– एसआर 1500
– साउथ इंस्ट्रन रेलवे 825
– साउथ इंस्ट्रन सेंट्रल रेलवे 400
– साउथ वेस्ट्रन रेलवे 200
– वेस्ट सेंट्रल रेलवे 300 पदों को अगले साल वित्तिय वर्ष तक पूरी तरीके से खत्म कर देगा.