नयी दिल्ली : शहर बदलने के मामले में पहले महीने के रहन-सहन खर्च के आधार पर बेंगलुरु दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता शहर है. मिस्र की राजधानी काहिरा सबसे सस्ता शहर बनकर उभरा है. एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. तैयार अपार्टमेंट खोजने की सुविधा देने वाली कंपनी नेस्टपिक के एक अध्ययन के अनुसार, काहिरा में पहले महीने का जीवनयापन खर्च 656 डॉलर है, जबकि बेंगलुरू में यह 742.13 डॉलर है.
इसे भी पढ़ें : पटना : बेंगलुरु में भी होंगे बिहारी विधायक : आरसीपी सिंह
पूरी सूची में बेंगलुरु का स्थान 79वां है. शहर बदलने के पहले महीने के जीवनयापन खर्च के मामले में अन्य सस्ते शहरों में बुखारेस्ट (754.83 डॉलर), बुडापेस्ट (870.58 डॉलर), रिगा (931.56 डॉलर) और मैक्सिको सिटी (943.15 डॉलर) शामिल हैं. दुबई इस सूची में सबसे महंगा शहर बनकर उभरा है. दुबई का पहले महीने का जीवनयापन खर्च 4,251.68 डॉलर आया है.
इसके बाद ऑकलैंड (4002.76 डॉलर) और सैन फ्रांसिस्को (3,768.68 डॉलर) का स्थान है. रिपोर्ट के अनुसार, यह खर्च न्यूयॉर्क में 3,374.21 डॉलर, लंदन में 3,207.41 डॉलर, सिडनी में 3,000.27 डॉलर, ओस्लो में 2,921.90 डॉलर और ज्यूरिख में 2,899.98 डॉलर है.
सर्वेक्षण के अनुसार, खान-पान के मामले में स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख 1,193.96 डॉलर के साथ सबसे महंगा और बेंगलुरु 255.97 डॉलर के साथ सबसे सस्ता शहर है. इसी तरह परिवहन के मामले में लंदन 168.71 डॉलर के साथ सबसे महंगा और काहिरा 7.14 डॉलर के साथ सबसे सस्ता शहर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.