19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज का कुमारस्वामी ने यह दिया जवाब

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज पर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी ने जवाब दिया है. उन्होंने अपनी सेहत के प्रति चिंता दिखाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया और साथ ही तंज भी कसा. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें राज्य के फिटनेस की ज्यादा चिंता है. उन्होंने लगे हाथों राज्य की फिटनेस […]

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज पर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी ने जवाब दिया है. उन्होंने अपनी सेहत के प्रति चिंता दिखाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया और साथ ही तंज भी कसा. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें राज्य के फिटनेस की ज्यादा चिंता है. उन्होंने लगे हाथों राज्य की फिटनेस सुधारने के लिए पीएम मोदी से समर्थन भी मांग लिया है.

यहां चर्चा कर दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया जिसमें पीएम योग के इतर अलग-अलग एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद अगले ट्वीट में मोदी ने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी, टेबिल टेनिस खिलाड़ी मानिक बत्रा और 40 से अधिक उम्र के आईपीएस अफसरों को फिटनेस चैलेंज दिया.

VIDEO : पीएम मोदी ने कुमारस्वामी को दिया फिटनेस चैलेंज, देखें एक्सरसाइज का वीडियो

पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया में कुमारस्वामी ने भी कर्नाटक सीएम के ट्विटर हैंडल से तुरंत जवाब दे दिया. कुमारस्वामी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि मेरी सेहत के प्रति चिंता दिखाने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने लिखा कि मैं मानता हूं कि फिजिकल फिटनेस सबके लिए महत्वपूर्ण है और इसका समर्थन भी करता हूं… योग-ट्रेडमिल मेरे रोजाना के वर्कआउट के हिस्से हैं…फिर भी मैं अपने राज्य की फिटनेस के बारे में ज्यादा चिंतित हूं और इसके लिए आपका समर्थन चाहता हूं…

https://twitter.com/narendramodi/status/1006739708670455810?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें