17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरप्रदेश : अखिलेश के बंगले में तोड़फोड़ की जांच के लिए राज्यपाल ने सीएम योगी को लिखा पत्र

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा खाली किये गये सरकारी आवास में तोड़फोड़ के मामले की जांच कराने को कहा है. राज्यपाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जाए. इस […]

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा खाली किये गये सरकारी आवास में तोड़फोड़ के मामले की जांच कराने को कहा है. राज्यपाल ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जाए.

इस संबंध में राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि राज्यपाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि अखिलेश यादव द्वारा चार, विक्रमादित्य मार्ग पर अावंटित आवास को खाली किये जाने से पूर्व उसमें की गयी तोड़फोड़ और उसे नुकसान पहुंचाने का मामला मीडिया व जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पत्र में लिखा गया है कि यह अनुचित और गंभीर मामला है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित किया गया शासकीय आवास राज्य की संपत्ति है, जिसका निर्माण व रख-रखाव सामान्य नागरिकों द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न प्रकार के कर से होता है.

उन्होंने कहा कि राज्य संपत्ति को क्षति पहुंचाये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विधि अनुसार समुचित कार्रवाईकी जाये.

राज्यपाल ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को राज्य सरकार द्वारा आवंटित आवासों को रिक्त किये जाने के प्रकरण का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाकार जानकारी ली.

प्रवक्ता ने बताया है कि अफसरों ने बताया है कि सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित आवासों की वीडियोग्राफी करायी गयी है और चार, विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी आवास में तोड़फोड़ होने की बात भी सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें