11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup : बेल्जियम ने अभ्यास मैच में कोस्टारिका को हराया

ब्रुसेल्स : रोमेलू लुकाकू के दो गोल की बदौलत बेल्जियम ने अपने अंतिम विश्व कप अभ्यास मैच में कोस्टा रिका को 4-1 से हरा दिया. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे एडेन हेजार्ड हालांकि 70वें मिनट में लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गये. टीम के उनके साथियों ने हालांकि चेल्सी के इस फॉरवर्ड को किसी भी […]

ब्रुसेल्स : रोमेलू लुकाकू के दो गोल की बदौलत बेल्जियम ने अपने अंतिम विश्व कप अभ्यास मैच में कोस्टा रिका को 4-1 से हरा दिया. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे एडेन हेजार्ड हालांकि 70वें मिनट में लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गये. टीम के उनके साथियों ने हालांकि चेल्सी के इस फॉरवर्ड को किसी भी तरह की गंभीर चोट लगने से इनकार किया. लुकाकू ने कहा कि मैं एडेन को लेकर अधिक चिंतित नहीं हूं.

उसे छोटी-मोटी चोट लगती रहती है, लेकिन वह जल्द ही इससे उबर जाता है. कोस्टा रिका ने मैच की शानदार शुरुआत करते हुए ब्रायन रुइज के गोल की बदौलत बढ़त बनायी. ड्राइस मर्टेंस और लुकाकू के गोल की बदौलत हालांकि बेल्जियम की टीम वापसी करने में सफल रही और मध्यांतर तक 2-1 से आगे थी. लुकाकू ने दूसरे हाफ में एक और गोल किया और फिर मिशी बातशुयी के गोल के लिए मौका बनाया, जिससे बेल्जियम ने 4-1 से जीत दर्ज की. बेल्जियम को विश्व कप ग्रुप जी में इंग्लैंड, पनामा और ट्यूनीशिया के साथ रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें