20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फोटोग्राफ व वीडियो से कुछ युवकों की हुई पहचान, होगी गिरफ्तारी, मेन रोड में पूरी तरह शांति बहाल

रांची : मेन रोड में रविवार को हुए बवाल मामले में पुलिस कार्रवाई करने में जुट गयी है. डेली मार्केट थाना में दर्ज दो प्राथमिकी को लेकर पुलिस फोटोग्राफ, वीडियो क्लिप व सीसीटीवी फुटेज निकाल कर आरोपियों की पहचान कर रही है. पुलिस की ओर से पहली प्राथमिकी रफीक व नामजद 500 अज्ञात लोगों पर […]

रांची : मेन रोड में रविवार को हुए बवाल मामले में पुलिस कार्रवाई करने में जुट गयी है. डेली मार्केट थाना में दर्ज दो प्राथमिकी को लेकर पुलिस फोटोग्राफ, वीडियो क्लिप व सीसीटीवी फुटेज निकाल कर आरोपियों की पहचान कर रही है.
पुलिस की ओर से पहली प्राथमिकी रफीक व नामजद 500 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया है. बवाल कर रहे लोगों के फोटोग्राफ का वीडियो क्लिप पुलिस के पास है. रफीक डेली मार्केट के पास दुकान लगाता है़ उसके घर का पता लगाया जा रहा है़ फोटोग्राफ व वीडियो क्लिप के आधार पर हंगामा, मारपीट व तोड़फोड़ करनेवाले अज्ञात युवकों की भी पहचान कर ली गयी है़ पुलिस उनके नाम व एड्रेस का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार करेगी. इधर, मंगलवार को मेन रोड में पूरी तरह शांति बहाल हो गयी.
दारोगा की पिटाई करनेवाले युवकों की भी हुई पहचान
घटना के बाद मेन रोड में एक दारोगा के साथ मारपीट करने का वीडियो क्लिप सोमवार को वायरल हुआ था़ पुलिस के पास भी वह वीडियो पहुंचा था़ पुलिस ने उस वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर ली है़ उनके संबंध में छानबीन की जा रही है. पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों से भी दारोगा के साथ मारपीट व घटना के बाद तोड़फोड़ करनेवालों के संबंध में जानकारी लेने काे कहा है. इधर, डोरंडा थाना में दर्ज मामले में भी पुलिस कार्रवाई कर रही है़
बिना अनुमति जुलूस निकालने के मामले में दर्ज होगी प्राथमिकी : एसडीओ
एसडीओ अंजली यादव ने कहा कि भाजयुमो की रैली बिना अनुमति के निकाली गयी थी. बिना परिमशन के जुलूस को डेली मार्केट ले जाने व हंगामा करने के मामले में जांच का जिम्मा मजिस्ट्रेट रवि शंकर व सागर कुमार को दिया गया है़ उनसे रिपोर्ट मांगी गयी है़ उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़
दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा
फोटोग्राफ, वीडियो क्लिप व सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. हंगामा व दारोगा से मारपीट में जो भी युवक शामिल हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई करेगी़ किसी भी हालत में आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा़
अमन कुमार, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें