अररिया : फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के हरिपुर भालपट्टी व कोसी कॉलोनी के बीच मंगलवार की देर शाम फारबिसगंज से हरिपुर घर जा रहे मक्का व जूट व्यवसायी को तेज धारदार हथियार से हमला कर अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल करते हुए लगभग आठ लाख रुपये लूट लिये. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को उनके परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.
घायल व्यवसायी हरिपुर वार्ड संख्या चार निवासी लक्ष्मण मेहता बताया जाता है. व्यवसायी लक्ष्मण मेहता फारबिसगंज से राशि लेकर बाइक से हरिपुर अपने घर जा रहे थे. भालपट्टी के पास अपराधियों ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर उनके पास मौजूद लगभग आठ से 10 लाख रुपये लूट लिये.