मुंबई : रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए डबल धमाका ऑफर पेश किया है. इसमें 399 रुपये में 100 रुपये की तत्काल छूट के साथ 3 जीबी डेटा प्रतिदिन देने की बात कही गयी है. जियो का यह ऑफर उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वि एयरटेल के लिए करारा प्रहार है.
हाल ही में, एयरटेल ने 149 रुपये के अधिकतम मूल्य और 399 एमआरपी मूल्य बिंदुओं पर केवल 1 जीबी/दिन अतिरिक्त डेटा पेश किया, जो केवल एयरटेल उपयोगकर्ताओं के सीमित सेट के लिए था. एयरटेल की इस ऑफर के जवाब में, जियो अब प्रत्येक जियो यूजर्स को 1.5 जीबी/दिन अतिरिक्त जियो 4जी डेटा प्रदान करेगा जो किसी भी दैनिक बढ़ने वाले डेटा पैक के साथ रिचार्ज होगा.
1. 1.5 जीबी/दिन डेटा पैक- 149, 349, 399, 449 रुपए में अब 3 जीबी/दिन मिलेगा.
2. 2 जीबी/दिन डेटा पैक- 198, 398, 448, 498 में अब 3.5 जीबी/दिन मिलेगा.
3. 3 जीबी/दिन डेटा पैक- 292 रुपये में अब 4.5 जीबी/दिन मिलेगा.
4. 4 जीबी/दिन डेटा पैक- 509 रुपये में अब 5.5 जीबी/दिन मिलेगा.
5. 5 जीबी/दिन डेटा पैक- 799 रुपये में अब 6.5 जीबी/दिन मिलेगा.
इसके अलावा, यदि उपभोक्ता मायजियो एप्प के माध्यम से रिचार्ज करते हैं और फोनपे वॉलेट का उपयोग करके भुगतान करते हैं, तो 300 रुपये या इससे अधिक के सभी रीचार्ज पर 100 रुपये की छूट मिलेगी और 300 रुपये के कम के रीचार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
जियो यूजर्स को मिलेगा :-
1. 149 रुपये के पैके पर, जो कि प्रभावी तौर पर 120 रुपये है, पर 3जीबी प्रति दिन डेटा, फ्री वॉयस, एसएमएस और जियो एप्स 28 दिनों के लिए मिलेंगे.
2. 399 रुपये के पैके पर, जो कि प्रभावी तौर पर 299 रुपये का है, पर 3जीबी प्रति दिन डेटा, फ्री वॉयस, एसएमएस और जियो एप्स 84 दिनों के लिए मिलेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.