सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के मरारोमा में ग्राम सभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा के सीमांत क्षेत्र पर ग्रामीणों ने पत्थलगड़ी की. सैकड़ों की संख्या मंे ग्रामीण जुलूस की शक्ल में उक्त स्थल पर पहुंच कर वनाधिकार कानून से संबंधित नियम लिखे हुए पत्थर को गाड़ा. इस मौके पर ग्रामीण नारेबाजी भी कर रहे थे. पत्थलगड़ी के बाद सभा की गयी. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जंगल बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासियों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को देना चाहती है. यदि सरकार की यही मंशा रही तो आदिवासी विस्थापित हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि पत्थलगड़ी हमारी परंपरा है.
Advertisement
ठेठइटांगर के मरारोमा में की गयी पत्थलगड़ी
सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के मरारोमा में ग्राम सभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा के सीमांत क्षेत्र पर ग्रामीणों ने पत्थलगड़ी की. सैकड़ों की संख्या मंे ग्रामीण जुलूस की शक्ल में उक्त स्थल पर पहुंच कर वनाधिकार कानून से संबंधित नियम लिखे हुए पत्थर को गाड़ा. इस मौके पर ग्रामीण नारेबाजी […]
ठेठइटांगर के मरारोमा…
इस परंपरा को हम नहीं छोड़ सकते हैं. आदिवासियों के अधिकार को छीनने वालों के खिलाफ संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार पत्थलगड़ी की परंपरा को असंवैधानिक करार देकर आदिवासियों का अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है. समर्पण सुरीन ने कहा कि सरकार लैंड बैंक बना कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है.सरकार की इस साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार के लिये एकजुट हो कर आंदोलन करना होगा. इस मौके पर सिप्रियन समद, तेलेस्फोर तोपनो,प्रेमदान लुगून, ख्रिस्तोफर मिंज, जोहन कुजूर, जोहन मिंज, उत्तम कुजूर,जेवियर लकड़ा, रोशन कुजूर,जीवन मिंज, वंदना मिंज,महावीर बेहरा, सरजू बेहरा, अलबेल कुजूर,अनिता मिंज, मुकुल डंुगडंुग,सुलेमान तोपनो, फिलमोन तिर्की,पतरस कुजूर, विश्राम सेनापति, मंगल आइंद,सेलेस्तीन बा,रोबर्ट डंुगडंुग, वरनाबस सुरीन,तरसियुस डंुगडंुग, तेलेस्फोर तिर्की के अलावा काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement