दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सोसो गांव में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने दिन भर का उपवास रख कर रात्रि में भगवान शिव, पार्वती की पूजा – अर्चना की. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया. श्री महतो ने कहा कि मंडा पर्व हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है. छऊ नृत्य के माध्यम से भगवान के विभिन्न अवतार के वर्णन देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि मंडा पूजा भगवान शिव की उपासना का पर्व है.
तत्पश्चात पश्चिम बंगाल के कलाकारों के द्वारा देर रात्रि तक आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया. उधर अहले सुबह शिव भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. मौके पर तुनूलाल महतो, मदन महतो, राजेश महतो, नंदू महतो, नरेश साव, सहजनाथ महतो सहित कई शामिल थे.
गिद्दी(हजारीबाग) : हेसालौंग साहू टोला में मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. लोटन सेवा के बाद पुजारी ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा अर्चना करायी. इसके पश्चात नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन शौंडिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राधेश्याम साहू, आजसू नेता तिवारी महतो, जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, दुष्यंत पटेल ने किया. यह कार्यक्रम घंटों चला. इस मौके पर पूजा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यहां पर मंडा पर्व वर्षों से मनाया जा रहा है. मंडा आस्था का पर्व है. सोमवार अहले सुबह स्नान कर कई महिला श्रद्धालु कलश में जल भर कर मंदिर पहुंची. पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं ने दहकती आग में नंगे पांव चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. इस अवसर पर पूजा समिति के पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद, विनोद प्रसाद, परमानंद प्रसाद, त्रिवेणी प्रसाद, सुदर्शन मंडल, रामाशंकर प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, केशवराम साहू, राजू प्रसाद, देवानंद मंडल, बिंदेश्वर प्रसाद, संतोष साहू, दिनेश प्रसाद, लखन प्रसाद, लालमोहन प्रसाद, रंजीत प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, देवकुमार, पवन कुमार, नीतेश, श्रवण, राजदीप, अजय, सचिन, तापेश्वर, शुभम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.