13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाईअड्डा जमीन मुआवजे ने अपनों को बना दिया दुश्मन

प्रमोद की पत्नी रानी प्रिया के बयान पर एफआइआर देवघर : देवघर हवाईअड्डा की जमीन के मुआवजे के लिए अपने ही एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गये हैं. पहले ससुर की हत्या, फिर बेटे की हत्या के खुलासे ने इलाके में सनसनी फैला दी है. कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर में प्रमोद दास की हत्या […]

प्रमोद की पत्नी रानी प्रिया के बयान पर एफआइआर

देवघर : देवघर हवाईअड्डा की जमीन के मुआवजे के लिए अपने ही एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गये हैं. पहले ससुर की हत्या, फिर बेटे की हत्या के खुलासे ने इलाके में सनसनी फैला दी है. कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर में प्रमोद दास की हत्या के बाद से रोज नये खुलासे हो रहे हैं. मुआवजे के लाखों रुपये हासिल करने के लिए एक-दूसरे का खून करने लगे. इसमें नाना, पिता, बेटा, भाई सभी रिश्ते का गला घोंट दिया गया. सोमवार को प्रमोद की पत्नी रानी प्रिया के बयान ने पूरी कहानी खोल कर रख दी. इसमें पहला शिकार ससुर को बनाया गया, जिसने अपने दामाद व नातियों को रहने के लिए घर दिया था. रानी प्रिया ने पुलिस को बताया है
कि नाना ससुर पोखन दास के सिर पर हथौड़ी से वार करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसमें ससुर गोपाल दास के साथ भेंसुर रिंकू दास, नवीन दास व पति प्रमोद दास शामिल थे. इसके बाद मामले के खुलासे के डर से ससुर गोपाल दास ने अपने बेटे व मेरे पति प्रमोद दास की हत्या कर दी. पोखन दास की माला व पेंट का हिस्सा टंकी से पुलिस ने बरामद किया है, उसी आधार पर कंकाल की स्पष्ट पहचान की गयी.
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कंकाल का पंचनामा
कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर निवासी पोखन दास उर्फ पोखन महरा के कंकाल बरामदगी मामले में दंडाधिकारी पशु चिकित्सक डॉ देव प्रसाद की मौजूदगी में पोखन दास का पंचनामा तैयार किया गया. अब कोर्ट के आदेश पर कंकाल की फोरेंसिक जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया जायेगा. मामले को लेकर कुंडा थाने में प्रमोद की पत्नी रानी प्रिया के बयान पर एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस को दिये बयान में रानी ने कही है कि हवाईअड्डे में उसके ससुराल मंझियाना की जमीन चली गयी थी. इसके बाद सभी मामा ससुराल ठाढ़ी दुलमपुर में आकर नाना ससुर पोखन दास के घर में रहने लगे.
नाना ससुर को पहली पत्नी से एक पुत्री उसकी सास मालती देवी व दूसरी पत्नी से दूसरी पुत्री बबीता देवी थी. नाना ससुर ने दोनों पुत्री के नाम जमीन लिख दी थी. इसके लिए नाना ससुर की उसके ससुर गोपाल दास समेत परिजनों से बराबर झंझट होता था. उसी आक्रोश में सुनियोजित साजिश के तहत ससुर, भैंसुर रिंकू दास, नवीन दास व पति प्रमोद दास ने मिलकर नाना ससुर को सात-आठ महीने पूर्व ही मार डाला था.
हथौड़ी से नाना ससुर के सिर पर किया गया था वार
ससुर गोपाल दास ने ही सुबह सात बजे अन्य परिजनों के साथ मिलकर नाना ससुर पोखन दास के सिर पर हथौड़ी से वार किया था. इसके बाद वे जमीन पर गिर गये थे व खून बहने लगा था. फिर सभी ने नाना ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दिन-भर शव कमरे के अंदर ताला बंद कर रखा था. रात में नाना ससुर का शव सेप्टिक टैंक में भरकर ढक्कन सीमेंट से जाम कर दिया गया था. सभी को ससुर ने धमकी देते हुए कहा था कि बाहर में अगर कोई इस बात को बताया, तो उसे भी मारकर टंकी में डाल देगा. किसी के पूछने पर नाना ससुर के तीर्थाटन में बाहर चले जाने की बात बताने कहा गया था. इसलिए डर के मारे अब तक किसी ने कुछ नहीं कहा था.
हवाईअड्डा के मुआवजा विवाद में ले ली पति की जान
रानी ने अपने बयान में यह भी बतायी है कि हवाई अड्डा में ससुराल की जमीन-घर चले जाने के बाद करीब 40 लाख रुपये मुआवजा मिला था, जिसमें उसके पति प्रमोद दास को हिस्सा नहीं देना चाह रहे थे. मुआवजा हिस्सेदारी में उसके पति से ससुर व अन्य को अक्सर झंझट होती थी. इधर 15 दिन पूर्व उसके साथ पति भी उसके मायके में गड़सार चले गये थे. इस बीच ससुर को भय हुआ कि उसका पति प्रमोद कहीं नाना ससुर के मामले की जानकारी किसी को नहीं दे दे. इसलिए सात जून को ससुर ने उसके पति को बुला लिया तथा पांच हस्ताक्षरयुक्त खाली चेक देने के बाद अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. बाद में जंगल में ले जाकर शव भी जलाने का प्रयास किया.
पुलिस की गतिविधि बढ़ी तो टंकी से शव निकालकर फेंका
रानी ने यह भी कहा है कि उसके पति की मौत के बाद पुलिस की गतिविधि बढ़ गयी. लगातार उसके घर पर पुलिस का आना-जाना शुरू हो गया, तो नाना ससुर का कंकाल टंकी से निकालकर बगल के बाउंड्री की झाड़ी में छिपा दिया. वे लोग नाना ससुर का कंकाल कहीं गायब करते, इसी बीच पुलिस को पता चल गया और बरामद कर थाना लाया.
पुत्री का खुलासा सब्बल से पिता ने मारा था भैया को
गोपाल की पुत्री पुलिस के पास काफी रोने लगी. उसने पुलिस को बतायी कि नानाजी को पिता समेत सभी भाइयों ने मिलकर मारा था. वहीं प्रमोद भैया को भी पिता ने सिर पर सब्बल से मारा और गला दबा दिया. बाद में अन्य के साथ मिलकर उसका शव लाश रात में ही ऑटो से जंगल में ले जाकर जला दिया था. जब उसके घर पर पुलिस आने-जाने लगी तो मंझले भैया ने टंकी का ढ़क्कन तोड़कर नाना जी के कंकाल को बाहर निकाला. इसके बाद मां ने उसे बगल के अहाते में फेंक दिया.
पुत्री द्वारा किये खुलासे को ध्यान में रखकर कुंडा थाने की पुलिस गोपाल व उसके पुत्र रिंकू से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दोनों ने भी अपनी जुर्म स्वीकार लिया है. इधर पुलिस नैयाडीह निवासी ऑटो चालक झकसु दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें