20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल देर से आयेंगे त्योहार पिछले साल की अपेक्षा 15 से 19 दिन बढ़ी तिथि

मुजफ्फरपुर : अधिक मास होने के कारण इस बार त्योहार पिछले वर्ष के मुकाबले 15 से 19 दिन देरी से आयेंगे. हिंदू कैलेंडर में अधिक मास होने से त्योहारों के लिए लोगों को इंतजार करना होगा. इस साल ज्येष्ठ मास दो रहेंगे. अधिक मास 16 मई से 13 जून तक रहेगा. हिंदी कैलेंडर में इस […]

मुजफ्फरपुर : अधिक मास होने के कारण इस बार त्योहार पिछले वर्ष के मुकाबले 15 से 19 दिन देरी से आयेंगे. हिंदू कैलेंडर में अधिक मास होने से त्योहारों के लिए लोगों को इंतजार करना होगा. इस साल ज्येष्ठ मास दो रहेंगे. अधिक मास 16 मई से 13 जून तक रहेगा. हिंदी कैलेंडर में इस बार 13 महीने का साल होगा.

ऐसे होती है तिथि की गणना
कृष्ण पक्ष के पहले दिन से पूर्णिमा की अवधि तक साढ़े 29 दिन होते हैं. इस तरह एक साल में 354 दिन होते हैं. पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा 365 दिन 6 घंटे में पूरा करती है. इस कारण चंद्र गणना के हिसाब से 11 दिन 3 घड़ी और 48 पल का अंतर हर साल पड़ जाता है. यही अंतर तीन साल में बढ़ते हुए एक मास का हो जाता है. इसी अंतर को समायोजित करने के लिए अधिक मास की व्यवस्था की जाती है.
त्योहार 2017 2018
गुरुपूर्णिमा 9 जुलाई 27 जुलाई
श्रावण मास 10 जुलाई 28 जुलाई
नागपंचमी 27 जुलाई 15 अगस्त
रक्षाबंधन 7 अगस्त 26 अगस्त
जन्माष्टमी 15 अगस्त 3 सितंबर
गणेश चतुर्थी 25 अगस्त 13 सितंबर
अनंत चतुर्दशी 5 सितंबर 23 सितंबर
त्योहार 2017 2018
श्राद्धपक्ष 6 सितंबर 25 सितंबर
नवरात्रि 21 सितंबर 10 अक्तूबर
विजयादशमी 30 सितंबर 18 अक्तूबर
शरद पूर्णिमा 4 अक्तूबर 23 अक्तूबर
करवा चौथ 8 अक्तूबर 27 अक्तूबर
धनतेरस 17 अक्तूबर 5 नवंबर
दिवाली 19 अक्तूबर 7 नवंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें