7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगो प्रतीक व ध्वज चयन के लिए मुंगेर िवश्वविद्यालय करायेगी प्रतियोगिता

योग विश्वविद्यालय के गंगा दर्शन परिसर में आयोजित एमयू के सिंडिकेट की पहली बैठक में लिया गया निर्णय मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय अपने लोगो, मुहर, प्रतीक और ध्वज के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा आयोजित करेगी. इसका निर्णय सोमवार को योग विश्वविद्यालय के गंगा दर्शन परिसर में आयोजित एमयू के सिंडिकेट की पहली […]

योग विश्वविद्यालय के गंगा दर्शन परिसर में आयोजित एमयू के सिंडिकेट की पहली बैठक में लिया गया निर्णय

मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय अपने लोगो, मुहर, प्रतीक और ध्वज के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा आयोजित करेगी. इसका निर्णय सोमवार को योग विश्वविद्यालय के गंगा दर्शन परिसर में आयोजित एमयू के सिंडिकेट की पहली बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो रणजीत कुमार वर्मा ने की. बैठक का शुभारंभ परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के संदेश के साथ किया गया. बैठक में लगभग दो दर्जन प्रस्ताव पारित किये गये. पहला संकल्प औपचारिक रूप से रजिस्ट्रार कर्नल
लोगो प्रतीक व ध्वज…
प्रवीर कांत झा ने विश्वविद्यालय बनाने के लिए राज्यपाल और सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया. नये विश्वविद्यालय को विश्व स्तरीय प्रशासनिक कार्यालय प्रदान करने के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज के परीक्षा हॉल बिल्डिंग के नवीनीकरण तथा प्रस्तुत करने के लिए बिहार राज्य शैक्षिक बुनियादी ढांचा विकास निगम द्वारा तैयार डीपीआर व मानचित्र का अनुमोदन किया गया. बैठक में विश्वविद्यालय के एकेडमिक, परीक्षा, खेल और सांस्कृतिक कैलेंडर के लिए 16 इंटर कॉलेज में खेल गतिविधियों और 13 इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों को भी तैयार किया गया.
विश्वविद्यालय ने सरकार से अनुरोध किया कि वह पूर्ण वर्षा जल संचयन प्रावधानों के साथ विश्व स्तरीय कार्बन मुक्त हरी परिसर को समायोजित करने के लिए पर्याप्त भूमि प्रदान करें. चर्चा के लिए आने वाले अन्य मामलों में स्थायी और सांविधिक समितियों का गठन, संबद्धता और परीक्षाओं में सुधार, कॉलेजों में बुनियादी ढांचे में सुधार शामिल है. बैठक में राज्यपाल के प्रतिनिधि महर्षि मुगदल देव, उच्च शिक्षा निदेशक सुशील कुमार, प्रतिकुलपति प्रो. कुसुम कुमारी, डीएसडब्ल्यू प्रो. कमल किशोर प्रसाद, प्रोक्टर प्रो. संजय कुमार, प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद सहित विश्वविद्यालय के सीसीडीसी, एनएसएस व स्पोर्ट के को-ऑर्डिनेटर डॉ देवराज सुमन मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें