21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 जुलाई तक नहीं चली ट्रेन, तो होगा अनशन

सुपौल : सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड में अमान परिवर्तन कार्य में जारी विलंब के विरोध में नागरिकों द्वारा रेल संघर्ष समिति का गठन किया गया है. इस बाबत रविवार की शाम सदर प्रखंड के बरूआरी रेलवे स्टेशन परिसर में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता युवा इंटक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह कोसी-सीमांचल प्रभारी लक्ष्मण कुमार […]

सुपौल : सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड में अमान परिवर्तन कार्य में जारी विलंब के विरोध में नागरिकों द्वारा रेल संघर्ष समिति का गठन किया गया है. इस बाबत रविवार की शाम सदर प्रखंड के बरूआरी रेलवे स्टेशन परिसर में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता युवा इंटक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह कोसी-सीमांचल प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने की.

बैठक में अमान परिवर्तन कार्य में हो रहे विलंब पर चिंता जाहिर की गयी. साथ ही संघर्ष का ऐलान किया गया. बैठक के दौरान रेल संघर्ष समिति का गठन भी किया गया. जिसमें बरैल निवासी सत्य नारायण प्रसाद सिंह को अध्यक्ष एवं बरूआरी निवासी संजय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया. जबकि संरक्षक मंडल में मनीष कुमार झा, रमण कुमार वर्मा, राजेश नायक, दिलीप कुमार गुप्ता, रंजेश कुमार सिंह शामिल है. कोषाध्यक्ष का प्रभार रंजेश कुमार सिंह को सौंपा गया. संघर्ष समिति की बैठक में अमान परिवर्तन की मांग को लेकर आमरण अनशन की रूपरेखा तैयार की गयी.
युवा इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि आगामी 25 जुलाई तक सहरसा से बरूआरी के बीच बड़ी रेल लाइन की ट्रेन का परिचालन प्रारंभ नहीं किया गया एवं सुपौल स्टेशन तक अमान परिवर्तन के कार्य में तेजी नहीं लायी गयी तो 27 जुलाई से बरूआरी रेलवे स्टेशन परिसर में आमरण अनशन प्रारंभ किया जायेगा जिसके लिये रेल विभाग जिम्मेदार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें