13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहाणे ने ऐतिहासिक अफगानिस्तान टेस्‍ट को लेकर दिया ऐसा बयान

दुबई : भारतीय टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि अफगानिस्तान के पहले और ऐतिहासिक टेस्ट में उसके खिलाफ खेलना उनके लिए सम्मान की बात है. भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 14 जून से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलेगी. आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में रहाणे ने कहा , […]

दुबई : भारतीय टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि अफगानिस्तान के पहले और ऐतिहासिक टेस्ट में उसके खिलाफ खेलना उनके लिए सम्मान की बात है.

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 14 जून से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलेगी. आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में रहाणे ने कहा , अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में खेलना सम्मान की बात है. यह उनके लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और इस अवसर का हिस्सा बनना हमारे लिए सम्मान की बात है.

रहाणे ने कहा , अफगानिस्तान के पास एक अच्छी टीम और कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं , जिन्होंने छोटे प्रारूपों में खुद को साबित किया है. मुझे यकीन है कि वे टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने की उम्मीद कर रहे हैं.

भारतीय टीम की तरफ से , मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज भारतीय टीम इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतरेगी लेकिन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा (छठे रैंकिंग), रहाणे (18 वीं रैंकिंग) और लोकेश राहुल (19 वीं रैंकिंग) जैसे बल्लेबाज अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेंगे.

गेंदबाजी में पूर्व शीर्ष रैंकिंग वाले रविंद्र जडेजा (चौथे) और रविचंद्रन अश्विन (पांचवें) भी रैंकिंग में ऊपर चढ़ना चाहेंगे. अफगानिस्तान ने खुद को छोटे प्रारूप में साबित किया है और अब वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. आयरलैंड के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला अफगानिस्तान 12 वां देश बनेगा.

आयरलैंड ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजई ने कहा , हमारे लिए यह एक महान क्षण है क्योंकि हम अपनी टेस्ट यात्रा की शुरुआत कर रहे है. भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना सम्मान की बात है. हमें उम्मीद है कि उन्हें कड़ी चुनौती देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें