नयी दिल्ली : सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े दो अरब डॉलर के घोटाले के संबंध में अरबपति ज्वेलर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध इंटरपोल से किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एजेंसी ने इंटरपोल को रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए लिखा है. इसका अर्थ यह है कि इंटरपोल के सदस्य देशों की पुलिस नीरव मोदी को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : राजनीतिक शरण के लिए भाग कर ब्रिटेन पहुंचा नीरव मोदी
गौरतलब है कि बैंक द्वारा नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई में शिकायत किये जाने से कुछ ही दिन पहले जनवरी में वह देश छोड़कर चला गया था. नीरव मोदी को अंतिम बार सार्वजनिक रूप से पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के एक समूह चित्र में देखा गया था. यह तस्वीर स्विटजरलैंड के दावोस में ली गयी थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सीईओ और टॉप कॉरपोरेट अधिकारियों के साथ नजर आ रहे हैं. इसके करीब एक सप्ताह बाद सीबीआई ने शिकायत के आधार पर नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
प्राथमिकी में नीरव मोदी के भाई और पत्नी का भी नाम है. नीरव मोदी की पत्नी और अमेरिकी नागरिक अमी, उसका भाई और बेल्जियम का नागरिक निशाल, रिश्तेदार और गीतांजली ग्रुप का प्रमोटर मेहुल चोकसी भी जनवरी के पहले सप्ताह में देश छोड़कर भाग गये थे. सीबीआई ने हाल ही में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ अलग-अलग आरोपपत्र दाखिल किया है.
सूत्रों का कहना है कि अब सीबीआई ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है, ताकि नीरव मोदी को भारत वापस लाकर उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.