Advertisement
रांची : टैंकर आते ही टूट पड़े लोग, पानी के लिए आयी मारामारी की नौबत
जहां तीन की जरूरत, वहां दो ही टैंकर भेज रहे नगर निगम के अधिकारी रांची : राजधानी इन दिनों गंभीर जल संकट झेल रही है. हालांकि, हफ्ते भर से रुक-रुक बारिश हो रही है, लेकिन जलस्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है. नतीजन, अब भी शहर के कई मोहल्ले पूरी तरह से रांची नगर निगम […]
जहां तीन की जरूरत, वहां दो ही टैंकर भेज रहे नगर निगम के अधिकारी
रांची : राजधानी इन दिनों गंभीर जल संकट झेल रही है. हालांकि, हफ्ते भर से रुक-रुक बारिश हो रही है, लेकिन जलस्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है. नतीजन, अब भी शहर के कई मोहल्ले पूरी तरह से रांची नगर निगम के टैंकर पर ही आश्रित हैं. लेकिन, इन टैंकरों से भी लोगों की प्यास पूरी तरह से बुझ नहीं रही है. रविवार को ऐसा ही नजारा हरमू बाजार में भी देखने को मिला.
हरमू बाजार में रांची नगर निगम का टैंकर पहुंचने की सूचना पर सैकड़ों लोग बाल्टी-डेगची लेकर जमा हो गये. पानी भरने की आपाधापी शुरू हो गयी.
अत्यधिक भीड़ के कारण लोगों को यह लगने लगा कि उन्हें पानी नहीं मिल पायेगा. इसलिए पानी के पाइप को लेकर भी लोगों के बीच छीनाझपटी शुरू हो गयी. इस छीनाझपटी में जिसके बरतन में जितना पानी जमा हो सकता था, लोगों ने जमा किया.
हालांकि, मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर-26 के पार्षद अरुण झा ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा ने इस विवाद के लिए नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम से तीन टैंकरों की मांग की गयी थी, लेकिन निगम के अधिकारियों ने दो टैंकर पानी ही उपलब्ध कराया.
वर्ष 2019 की तैयारी में लगा है रांची नगर निगम
शहर में उपजे इस हालात को दूर करने के लिए नगर निगम ने इसी साल से तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान में निगम शहर के नौ वाटर रिफलिंग प्लांट से टैंकरों में पानी भरकर शहर के विभिन्न मोहल्ले में भेजता है. सिर्फ नौ रिफिलिंग प्लांट होने के कारण इन जगहों पर पानी भरने के लिए टैंकरों की भीड़ लग जाती है. इससे मोहल्ले में समय पर टैंकर से पानी नहीं पहुंच पाता है. इसलिए नगर निगम अब शहर के अन्य आठ जगहों पर भी ऐसा ही रिफिलिंग प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement