खूंटी : पत्थलगड़ी की समस्या प्रशासनिक चूक है़. कोई तो कारण होगा कि गांवों में दूसरे लोगों को घुसने दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस को रोका जा रहा है़ पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया ही दूसरा बन गया है़
इसे प्रशासन के लोग भी मानते हैं. यह बातें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने कही. वे रविवार को खूंटी में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पत्थलगड़ी की समस्या सरकार की विफलता है. जनता और सरकार के बीच संवाद नहीं हो रहा है. इससे दूरियां बढ़ी है. हमलोग ग्रामीणों के बीच जायेंगे और बात करेंगे़ पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने कहा कि पिछले 70 सालों से ऐसी समस्या नहीं आयी़ भाजपा के चार साल की सरकार में ही यह समस्या क्यों आ रही है़ इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक कर 2019 के चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी.
राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि खूंटी में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है.चुनाव को लेकर जो भी गठबंधन होगा, जिसे भी टिकट मिलेगा, जिला कमेटी चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है़ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता परेशान है़ हम सरकार की नाकामी को जनता के सामने लायेंगे. इससे कांग्रेस को लाभ होगा. इस अवसर पर रामकृष्ण चौधरी, ओमप्रकाश मिश्र, प्रभाषचंद्र जायसवाल, संयुम अंसारी, पीटर मुंडू सहित अन्य उपस्थित थे.