छपरा(सारण) : शहर के कटरा नेवाजी टोला दियारा क्षेत्र से पुलिस ने एक अापराधिक प्रवृत्ति वाले युवक के शव का कंकाल रविवार की शाम को बरामद किया. कंकाल के साथ मिले कपड़े के आधार पर पहचान की गयी. बरामद शव का कंकाल दस दिनों पहले अपहृत युवक शिबू पांडेय का बताया जाता है. शिबू पांडेय का अपहरण 30 मई, 2018 को कर लिया गया था. इस मामले में भगवान बाजार थाने में उसके भाई गोपाल पांडेय ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Advertisement
अापराधिक प्रवृत्ति वाले युवक के शव का कंकाल रविवार की शाम को बरामद
छपरा(सारण) : शहर के कटरा नेवाजी टोला दियारा क्षेत्र से पुलिस ने एक अापराधिक प्रवृत्ति वाले युवक के शव का कंकाल रविवार की शाम को बरामद किया. कंकाल के साथ मिले कपड़े के आधार पर पहचान की गयी. बरामद शव का कंकाल दस दिनों पहले अपहृत युवक शिबू पांडेय का बताया जाता है. शिबू पांडेय […]
अपहरण कर हत्या करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने कटरा नेवाजी टोला दियारा क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे मिट्टी के अंदर से बरामद किया. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि शिबू पांडेय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़हीतीर मुहल्ले का निवासी था और उसका अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. इसी दौरान अपहरण के मामले में नामजद शिवबाजार निवासी दिनेश राय को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी की
निशानदेही पर पुलिस ने शव के कंकाल को बरामद किया. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में पता चला कि शिबू पांडेय की हत्या कर दी गयी है और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को सरयू नदी के किनारे मिट्टी में दबा दिया गया है.
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने दियारे में जाकर खुदाई की. इस दौरान शव का कंकाल मिला है जिसका पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि शव के साथ जो कपड़ा मिला है, उसी के आधार पर पहचान की गयी. पुलिस इस मामले में अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था जिसमें भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, एसआईटी के पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार अकेला, बनियापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार साह, पुअनि ज्वाला सिंह आदि शामिल थे.
भगवान बाजार थाने में दर्ज है अपहरण की प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement