19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल प्रबंधन द्वारा सुरेश उरांव के आश्रित को नौकरी

खलारी : सीसीएल प्रबंधन द्वारा सुरेश उरांव के आश्रित को नौकरी नहीं दी गयी, तो झारखंड विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा 12 जून को एनके तथा पिपरवार एरिया बंद करायेगा. ज्ञात हो कि सात जून को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने विस्थापित नेता सह सीसीएलकर्मी सुरेश उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. झारखंड […]

खलारी : सीसीएल प्रबंधन द्वारा सुरेश उरांव के आश्रित को नौकरी नहीं दी गयी, तो झारखंड विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा 12 जून को एनके तथा पिपरवार एरिया बंद करायेगा. ज्ञात हो कि सात जून को दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने विस्थापित नेता सह सीसीएलकर्मी सुरेश उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. झारखंड विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा द्वारा बंद को सफल बनाने को लेकर रविवार को रोहिणी, केडीएच, डकरा और पुरनाडीह परियोजना में गेट मीटिंग की गयी. गेट मीटिंग को स्थानीय विस्थापितों एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने संबोधित किया. कहा कि कोल इंडिया ने अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को नौकरी देने के नियम में तीन जून से बदलाव किया है, जिसके तहत अब खदान से बाहर मृत्यु होने पर आश्रितों को नौकरी नहीं मिलेगी.

वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल कामगार अब चुप नहीं बैठेंगे, क्योंकि यह कामगारों के आश्रितों के भविष्य का सवाल है. कहा गया कि सोमवार को सुरेश उरांव के आश्रितों को नौकरी नहीं मिलती है तो मंगलवार को एनके और पिपरवार दोनों एरिया का काम बंद कराया जायेगा. मामले में सभी कामगारों ने भी बंद को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया है. वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया के नयी नियमावली, कामगारों के आश्रितों के खिलाफ है. इसलिए अपने आश्रितों के भविष्य के लिए एकजुटता का परिचय देते हुए मंगलवार को बंद को सफल बनाने की अपील की गयी है. गेट मीटिंग को बहुरा मुंडा, रंथु उरांव,
लखन गंझू, अमृत भोगता, महेंद्र उरांव, राजकुमार उरांव, श्रमिक नेता अमरभूषण सिंह, गोल्डेन यादव, अशोक लकड़ा, घुनी गंझू ने भी संबोधित किया और कामगारों से बंद को सफल बनाने की अपील की. गेट मीटिंग में धनराज भोगता, रामदयाल उरांव, बालेश्वर उरांव, रमेसर भोगता, उमेश प्रसाद, दिनेश कुमार, प्रमोद पाठक, जेडएच खान, बिगू गंझू, बिरसा उरांव सहित काफी संख्या में कामगार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें