13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित

जिला प्रशासन ने लखी चरण बास्के पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट मांगी जमशेदपुर : सुवर्णरेखा परियोजना के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी सह उप समाहर्ता लखी चरण बास्के पर लगे आरोप के लिए जल संसाधन विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. इस कमेटी में चांडिल कॉम्प्लेक्स के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम, सुवर्णरेखा […]

जिला प्रशासन ने लखी चरण बास्के पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट मांगी

जमशेदपुर : सुवर्णरेखा परियोजना के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी सह उप समाहर्ता लखी चरण बास्के पर लगे आरोप के लिए जल संसाधन विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. इस कमेटी में चांडिल कॉम्प्लेक्स के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम, सुवर्णरेखा परियोजना के भू-अर्जन एवं पुनर्वास के अपर निदेशक सुनील कुमार, प्रशासक कार्यालय के सचिव (प्रावैधिक) केएन केके सिंकू को रखा गया है. कमेटी ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिख कर लखी चरण बास्के पर लगे आरोप की जांच रिपोर्ट की मांग की है. विभाग के आदेश पर गठित सुवर्णरेखा परियोजना की तीन सदस्यीय कमेटी ने 17 मई को सुवर्णरेखा भवन में मुख्य अभियंता के कार्यालय में लखी चरण बास्के पर लगे आरोप की जांच के लिए बैठक की थी.
बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार से जांच रिपोर्ट-दस्तावेज की मांग करने का निर्णय लिया गया था. साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उन दस्तावेजों-अभिलेखों के आधार पर गठित कमेटी द्वारा जांच करने का निर्णय लिया गया था. बैठक के निर्णय के आलोक में अपर निदेशक सुनील कुमार द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जांच रिपोर्ट -अभिलेख उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.
जमीन के एवज में रैयत को मिले रुपये में जालसाजी का आरोप
विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी लखी चरण बास्के एवं अन्य लोगों पर घाघीडीह मौजा के जोंड्रागोड़ा में जमीन लेने के एवज में रैयत को मिले 93 लाख रुपये में से लगभग 70 लाख रुपये जालसाजी कर हड़प लेने का आरोप है. इस संबंध में श्री बास्के समेत अन्य लोगों पर सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी अौर पुड़ीहासा के मुखिया राहुल को जेल जाना पड़ा था तथा लखी चरण बास्के को कोर्ट से जमानत मिली थी. शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने तत्कालीन एडीसी सुनील कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अखलेश कुमार सिन्हा अौर एनडीसी डेविड बलिहार की जांच टीम गठित की थी. जांच टीम ने जोंड्रागोड़ा गांव जाकर तथा पुड़ीहासा बैंक में जाकर मामले की जांच की थी. इसके बाद एडीसी के स्थानांतरण हो जाने के कारण जांच पूरी नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें