पटना : बिहार के नालंदा जिले के किसानों ने सड़क पर कद्दू फेंककर विरोध-प्रदर्शन किया. किसान लागत से भी कम भाव मिलने से आक्रोशित थें. किसानों ने कई क्विंटन कद्दू को सड़को पर फेक दिया, जिसके बाद सड़क पर परिचालन बाधित हो गया. किसानों ने उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण जिले के नूरसराय में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कद्दू बिछा रखी है, जिस पर आने जाने वाले वाहन गुजर रहे हैं. विदित हो कि लगभग एक माह पहले सासाराम में एक रुपए किलो की कीमत भी नहीं मिलने के कारण किसानों ने टमाटर सड़क पर फेंक कर अपना विरोध जताया था.
वहीं, कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश में जब किसान आनदोलन के वक्त किसानों ने हजारों लिटर दूध सड़क पर बहा दिया था. जिस पर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा था कि किसान मीडिया की नजर में आने के लिए इस तरह की हरकत करता है. हालांकि राज्य और केंद्र सरकार चाहे जो भी दावा कर ले, लेकिनअच्छी फसल होने के बावजूद बाजार मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों को लागत भी नहीं निकल पा रही है.