पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में जारी आंतरिक कलह को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है. इन सबके बीच लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़ेभाई के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव के साथ किसी तरह के मतभेद से इन्कार किया है. तेजस्वी ने कहा कि हम दोनों भाइयों को लड़ाने वालों के मंसूबे पूरे नहीं होंगे.
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव नेअाज लगातार दूसरे दिन भी खुलकर अपनीनाराजगीजाहिर की है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू परिवार में झगड़े की सारी खबरें गलत हैं, ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने आगे कहा, तेजस्वी और लालू जी के खिलाफ मेरे पास कुछ नहीं है, लेकिन पार्टी में कुछ वरिष्ठ नेता युवा कार्यकर्ताओं को किनारे कर रहे हैं. साथ ही तेज प्रताप ने बिहार राजद के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को निशाने पर लिया है.
इससे पहले शनिवार को तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से मनमुटाव के सवाल पर कहा था कि तेजस्वी मेरा कलेजा का टुकड़ा है. तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी, मीसा और राबड़ी देवी और मेरा नाम लेकर पार्टी के लोग गलत काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सम्मान करता हूं. तेजस्वी को गद्दी दे कर मैं द्वारिका चला जाऊंगा, लेकिन मैं कही भी जाऊंगा राजनीति करूंगा.
वहीं, बिहार के सबसे बड़े सियासी दल राष्ट्रीय जनता दल में जारी आंतरिक कलह को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों अस्वस्थ चल रहे है, ऐसे में उनकी पार्टी और परिवार के भीतर सब कुछ खराब होने लगा है. उन्होंने कहा कि राजद एक पारिवारिक पार्टी है, ऐसे में मुखिया के अस्वस्थ होने के साथ ही ऐसा होना कोई नयी बात नहीं है.
ये भी पढ़ें…तेज प्रताप ने एक बार फिर जाहिर की अपनी नाराजगी, खुलकर कर बताया, इस बात का है मलाल