जेल में बंद रमुआ के नाम से आयी थी कॉल
हावड़ा : व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में रमुआ नामक एक बदमाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना गोलाबाड़ी थाने की कपूरगली की नंदघोष रोड की है. शिकायतकर्ता दीपचंद व्यवसायी है. दीपचंद का आरोप है कि पिछले एक माह में दो बार फोन करके उससे रंगदारी की मांगी गयी.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि पंद्रह दिन पहले एक व्यक्ति ने फोन किया. उसने अपना परिचय रमुआ के तौर पर दिया. उसने रंगदारी की मांग की. इसके बाद 8 जून को फिर से एक व्यक्ति ने फोन कर व्यवसायी से रंगदारी की मांग की.
इस बार व्यक्ति ने अपना परिचय रमुआ के आदमी के तौर पर दिया और उससे रुपये तैयार रखने को कहा. दीपचंद का कहना है कि उसके दोनों ही मोबाइल नंबर पर फोन आने पर उसने रिसिव नहीं किया. इस घटना से व्यवसायी का परिवार दहशत में है. इस घटना के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि हत्या, रंगदारी, मारपीट सहित अन्य मामलों में सजा काट रहा बदमाश रमुआ इन दिनों प्रेसिडेंसी जेल में कैद है.