Advertisement
रांची : बिना अनुमति सड़क पर बिजली पोल व पाइप लाइन नहीं लगाने का निर्देश
रांची : विकास आयुक्त ने बिना अनुमति के सड़क पर बिजली के पोल या पाइप लाइन लगाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने संबंधित विभागों से कहा है कि सड़क पर कुछ भी काम हो, तो सबसे पहले संंबंधित प्राधिकार यानी पथ निर्माण विभाग से अनुमति ले ली जाये. ये बातें सामने आ […]
रांची : विकास आयुक्त ने बिना अनुमति के सड़क पर बिजली के पोल या पाइप लाइन लगाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने संबंधित विभागों से कहा है कि सड़क पर कुछ भी काम हो, तो सबसे पहले संंबंधित प्राधिकार यानी पथ निर्माण विभाग से अनुमति ले ली जाये.
ये बातें सामने आ रही है कि पाइप लाइन बिछाने या बिजली के पोल लगाने में अनुमति नहीं ली जा रही है, बल्कि अपने स्तर से सड़क पर कहीं भी ये सारी चीजें लगा दी जा रही हैं, जिससे सड़क चौड़ीकरण के दौरान पथ निर्माण विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. पोल व पाइप लाइन हटाने के लिए सड़क चौड़ीकरण की लागत काफी बढ़ानी पड़ रही है.
मालूम हो कि हटिया-लोधमा-कर्रा-खूंटी पथ के 4 किमी में स्वर्णरेखा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जा रहा है. ऊर्जा विभाग ने यहां से यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए शुरू में करीब 34 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बाद में इसे करीब 1.40 करोड़ रुपये कर दिया गया.
वहीं कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक की पथ परियोजना के लिए जहां पोल आदि शिफ्टिंग में एक भी पैसा नहीं लगता, अभी 15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दे दिया गया. पथ सचिव ने भी यह जानकारी दी है कि सड़क किनारे चापाकल लगा दिया जाता है. इससे अतिक्रमण तो होता ही है, जल प्रवाह व जमाव से सड़क की संरचना क्षतिग्रस्त होती है.
बिना अनुमति के पाइप लाइन बिछाने से चौड़ीकरण का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. पाइप लाइन शिफ्टिंग की वजह से सड़क चौड़ीकरण में लागत बढ़ रही है. बताया कि कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक पथ परियोजना में पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए 1.70 करोड़ रुपये का प्राक्कलन दिया गया है. वहीं बरियातू रोड पर सही जगह पर पाइप लाइन नहीं बिछाने से हर दिन समस्या हो रही है. सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है.
विभाग का ध्यान नहीं है
इस मार्ग पर भी बिजली के तीन पोल बीच सड़क पर हैं. एक पोल तो झुक चुका है, जो कभी भी तेज हवा के कारण गिर सकता है. फिर भी विभाग का ध्यान नहीं है़
यहां सड़क के बीचोबीच एक पेड़ है जो सूख चुका है. कभी भी इसकी टहनियां टूट कर किसी को भी घायल कर सकती हैं और मार्ग भी जाम कर सकतीं हैं. इस पेड़ को जल्द से हटाने की जरूरत है. यहां के लोग डर के साये में गुजरने को मजबूर हैं
कभी भी हो सकती है घटना
इस रोड में कई जगह ऐसे हैं. जहां दुर्घटनाओं की संभावनाएं काफी ज्यादा है. इस सड़क के बीच में ही बिजली के पोल हैं, जिससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसी सड़क पर बीच में ही चापाकल हैं. सूखे पेड़ भी हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement