13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के बाद थाना क्षेत्र के मझारी एनएच 57 को जाम

निर्मली : पूर्व में हुए गबन के आरोपों को लेकर कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट पर मझारी पंचायत के पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के बाद थाना क्षेत्र के मझारी एनएच 57 को जाम करने व एसडीएम व एसडीपीओ सहित पुलिस बल पर पथराव करने मामले को लेकर शनिवार को निर्मली थाना में मामला दर्ज किया गया. […]

निर्मली : पूर्व में हुए गबन के आरोपों को लेकर कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट पर मझारी पंचायत के पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के बाद थाना क्षेत्र के मझारी एनएच 57 को जाम करने व एसडीएम व एसडीपीओ सहित पुलिस बल पर पथराव करने मामले को लेकर शनिवार को निर्मली थाना में मामला दर्ज किया गया. निर्मली थाना में शुक्रवार को हुई घटना को लेकर एएसआइ विनय सिंह द्वारा दिये गए आवेदन पर दर्ज कांड संख्या 68/18 में घटना स्थल से प्राप्त वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर वर्तमान मुखिया अर्जुन मेहता, लाल मेहता, शिवशंकर शर्मा, रामबाबू साह, समेत 76 लोगों के नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

जबकि 250 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि पूर्व में हुए गबन के आरोपों को लेकर कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट पर मझारी पंचायत के पूर्व मुखिया फूल कुमारी देवी की गिरफ्तारी को लेकर वर्तमान मुखिया अर्जुन मेहता द्वारा लोगों को भड़का कर एनएच 57 को जाम करवाया गया. साथ ही अपने काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को बीच सड़क पर लगा कर सड़क को जाम किया गया. जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जाम की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तो मुखिया समर्थकों द्वारा पदाधिकारियों व पुलिस बल पर पथराव किया गया. जिसमें कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. जिनका इलाज पीएचसी निर्मली में चल रहा है. वहीं पथराव में एसडीएम की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि कोर्ट द्वारा कई बार रिमाईंडर के बाद भी पूर्व मुखिया द्वारा आत्म समर्पण नहीं किया गया. जिसके बाद माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त गिरफ्तारी वारंट के आधार पर पूर्व मुखिया की विधिवत महिला कांस्टेबल के साथ जाकर पूर्व मुखिया फूल कुमारी देवी की गिरफ्तारी की गयी.
गौरतलब है कि पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों द्वारा शुक्रवार की शाम एनएच 57 जाम कर प्रदर्शन किया गया था. प्रशासन एवं पुलिस के आलाअधिकारियों के हस्तक्षेप एवं समुचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद देर शाम जाम समाप्त कराया गया.
कहते हैं मुखिया
इस बाबत मुखिया अर्जुन मेहता ने बताया कि जाम स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि प्रदर्शनकारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. बावजूद निर्मली थानाध्यक्ष द्वारा कांड दर्ज किया गया. पुलिस की यह मनमानी है. वे लोग इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
क्या था मामला
बीडीओ मो मोईनुद्दीन द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पंचायत स्तरीय विभिन्न योजनाओं की कुल 2 करोड़ 90 लाख 20 हजार 80 रुपया राशि समायोजन नहीं करने के लेकर विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव सुभाष झा, फूलेश्वर प्रसाद सिंह व उपेन्द्र राम पर निर्मली थाना में थाना कांड संख्या 93/17 दिनांक 06 अक्तूबर 2017 को दर्ज कराया गया था. जिसके बाद तत्कालीन एसडीपीओ द्वारा मामले का अनुसंधान किया गया और मझारी पंचायत के पूर्व मुखिया फुलकुमारी देवी व अन्य को मामले में आरोपित किया गया. जिसके आलोक में कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया. वारंट निर्गत के बाद शुक्रवार को पुलिस द्वारा पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें