12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से निबटने के लिए तैयार रहें

चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को विकास भवन सभागार में आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की. मौके पर जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आपदा प्रबंधन संबंधित प्रशिक्षण व उपकरणों को आवश्यकतानुसार तैयार रखने को कहा. साथ ही कहा कि जिले में वज्रपात की अधिक घटनाएं हो […]

चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को विकास भवन सभागार में आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की. मौके पर जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आपदा प्रबंधन संबंधित प्रशिक्षण व उपकरणों को आवश्यकतानुसार तैयार रखने को कहा. साथ ही कहा कि जिले में वज्रपात की अधिक घटनाएं हो रहीं हैं, इसे देखते हुए उपकरणों की अत्यंत आवश्यकता पड़ सकती है. इसके लिए पहले से तैयार रहने रहें. सभी अंचलाधिकारियों को अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की बैठक कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने कहा कि वज्रपात से कैसे बचे, इसका उपाय बतायें. उन्होंने बल्क एसएमएस के तहत डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी समितियों को प्रशासनिक कार्यालयों को जोड़ने को कहा, ताकि समय पर सूचना देकर लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके. उन्होंने वज्रपात से बचाव के लिए संदेश लिखवा कर पंपलेट के माध्यम से लोगों को जानकारी देने को कहा. जिले में कंट्रोल रूम तैयार कर कंट्रोल रूम का नंबर प्रकाशित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वज्रपात के समय सीएस को रेडक्रॉस के सदस्यों को एक्टिव रखने का निर्देश अपने स्तर से देने को कहा, ताकि वज्रपात व अन्य प्राकृतिक कारणों से हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम से अन्य जरूरी दस्तावेजों की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने को कहा, ताकि मरने वाले परिजनों को कोई परेशानी नहीं हो.
इसके अलावे सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध रहने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली आपूर्ति नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा की खराब मौसम में अधिकतर विद्युत खंभे व तार टूट कर गिर जाते है. लाइन में फॉल्ट आ जाता है और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. वैसे स्थिति में पहले से ही तैयार रहने का निर्देश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को चापानल की मरम्मती,
नये नल कूप लगाने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की उपलब्धता के साथ-साथ हैरू डैम की फटक मरम्मती कराने का निर्देश दिया. भूमि सुधार उप समाहर्ता को पत्र के माध्यम से वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी व दक्षिणी को सडक के किनारे खतरनाक वृक्षों को चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश देने को कहा है. मौके पर एसी विनोद कुमार झा, एसडीओ राजीव कुमार, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें