सुजीत सिन्हा गिरोह का है सदस्य
Advertisement
पुलिस ने हरि तिवारी के घर की कुर्की-जब्ती
सुजीत सिन्हा गिरोह का है सदस्य मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के सक्रिय सहयोगी हरि तिवारी के घर बारालोटा में विधिवत कुर्की की है. उग्रवाद के साथ-साथ पलामू पुलिस अपराधिक गिरोह पर भी नकेल कसने में जुटी है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि हरि तिवारी सुजीत सिन्हा गिरोह का सक्रिय सदस्य […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के सक्रिय सहयोगी हरि तिवारी के घर बारालोटा में विधिवत कुर्की की है. उग्रवाद के साथ-साथ पलामू पुलिस अपराधिक गिरोह पर भी नकेल कसने में जुटी है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि हरि तिवारी सुजीत सिन्हा गिरोह का सक्रिय सदस्य है. वह फरार चल रहा है. इसलिए न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस ने उसके घर कुर्की की है. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ज्ञात संपत्ति के अलावा कितने जगहों पर हरि तिवारी ने बेनामी संपत्ति अर्जित की है.
हरि तिवारी के रिश्तेदारों या अपने करीबी लोगों के नाम यदि संपत्ति अर्जित की है, तो उसका पता लगाया जा रहा है. इसके बाद इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जायेगी, ताकि इडी के माध्यम से बेनामी संपत्ति को जब्त किया जा सके. एसपी श्री माहथा के मुताबिक इस दिशा में भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताया गया कि माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में शनिवार को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी तरुण कुमार व लेस्लीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह के नेतृत्व में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. बारालोटा में हरि तिवारी का पैतृक मकान है. पुलिस ने घर के चौकठ, दरवाजे उखाड़ लिये हैं, छप्पर पीटने के साथ-साथ कूलर व अन्य समान भी जब्त कर लिया गया है.
सक्रिय सहयोगी है हरि
पुलिस के मुताबिक बारालोटा का हरि तिवारी सुजीत सिन्हा गिरोह का सक्रिय सदस्य है. आठ अक्तूबर को पलामू पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से इस गिरोह के एक सदस्य आकाश राय उर्फ मोनू राय को पकड़ा था. गिरोह ने पलामू एजेंसी से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में आकाश राय के पकड़े जाने के प्रतिक्रिया में 14 अक्तूबर को हरि तिवारी अपने दो सहयोगियों के साथ दिन दहाड़े पलामू एजेंसी में बम फेंक कर दहशत फैलाने का काम किया था. इस मामले में हरि के दो सहयोगियों को पुलिस ने पूर्व में ही पकड़ा है.
लेकिन हरि तिवारी फरार चल रहा है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा का कहना है कि गिरोह में जो लोग सक्रिय हैं, उन पर पुलिस की नजर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement