पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में समाहरणालयस्थित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सामने शुक्रवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गयी जब दो महिलाओं ने एक पुरुष को अपना पति बता कर खींचातानी शुरू कर दी. थोड़ी देर के लिए परामर्श केंद्र के सदस्यों को भी यह माजरा समझ में नहीं आ रहा था कि वह आखिर किसका पति है. इसी बीच मौका पाकर कथित पति चुपके से भागने की कोशिश कर रहा था मगर दोनों महिलाएं उसे जाने नहीं दे रही थी. करीब एक घंटा तक चले इस ड्रामे को देखने के लिए कलेक्ट्रेट में भीड़ जुट गयी. आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो पाया.
दरअसल, पारिवारिक विवाद का यह मामला पुलिस परामर्श केंद्र में आया था और शुक्रवार को इसकी सुनवाई होनी थी. करीब दो माह पूर्व सुषमा कुमारी ने परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज करायी थी. सुषमा के अनुसार 2015 में बीकोठी के निवासी बालेश्वर पंडित का पुत्र पंकज कुमार पंडित के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी से पहले यह पता नहीं था कि लड़का पहले से शादीशुदा है. उसकी शादी के एक साल बाद यह खुलासा हुआ कि उसका पति न केवल पहले से शादीशुदा है बल्कि तीन बच्चों का बाप भी है. उसकी शादी से तीन साल पूर्व 2009 में ही उसके पति ने ठाकुरगंज की रहने वाली सुनीता कुमारी से कर ली थी.
सुषमा का कहना है कि वह कहने को ससुराल में रहती है, लेकिन उसके पति उसे पत्नी का दर्जा नहीं देते हैं. सुषमा की शिकायत पर इस मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार को परामर्श केंद्र द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया गया था. परामर्श केंद्र की नोटिस पर पंकज अपनी पहली पत्नी के साथ पहुंचा था. परामर्श केंद्र में जब दोनों पत्नी आमने-सामने हुई तो दोनों उलझ गयीं और पंकज पर अपना-अपना दावा ठोंकने लगीं.
स्थिति गंभीर देख पंकज बिना सुनवाई के ही वहां से निकलने की जुगत करने लगा. तभी दूसरी पत्नी सुषमा की नजर उस पर पड़ गई और वह गाड़ी के सामने खड़ी हो गई. इसके बाद दोनों तरफ से हंगामा शुरू हो गया. दोनों के परिजन भी पंकज के साथ खींचातानी करने लगे. हंगामा की सूचना मिलने पर केहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से दोनों पक्ष को शांत कराया और कथित पति को दोनों से अलग कराया.