मुंबई : महाराष्ट्र के कई इलाकों, गोवा व दक्षिण भारत में कई जगहों आज जोरदार बारिश हो रही है. इस बारिश ने आम आदमी के जीवन में खलल डाल दी है. भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी थी. मुंबई महानगर में बारिश के कारण लोकल ट्रेनें 15 मिनट विलंब से चल रही हैं जबकि 30 विमानों के उड़ान में विलंब हो रहा है.
Heavy rain lashes #Mumbai leaving streets water-logged in several parts of the city. Visuals from Mahim area #Maharashtra pic.twitter.com/ter2ovY8M3
— ANI (@ANI) June 9, 2018
Rain lashes parts of Mumbai; #visuals from Marine Drive #Maharashtra pic.twitter.com/FMILbQUW8f
— ANI (@ANI) June 9, 2018
मौसम विभाग ने कहा है कि 12 जून तक यहां इसी तरह की बारिश हो सकती है. वहीं, गोवा में भी जोरदार बारिश हो रही है.
दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शुरुआत हो जाने से भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, कोंकण-ठाणे के इलाकों, अहमदनगर, परभनी तथा महाराष्ट्र के अन्य भागों में मॉनसून की शुरुआत की आज घोषण की. आइएमडी के उप निदेशक केएस होसालिकर ने कहा,‘‘ आज सुबह साढ़े आठ बजे तक उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश दर्ज कीगयी. ‘ बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है.
Streets water-logged in parts of Mumbai after heavy rain lashed the city. #Maharashtra #MumbaiRains pic.twitter.com/mZ2weZeugu
— ANI (@ANI) June 9, 2018
एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण मध्य रेलवे के उपनगरीय खंडों पर ट्रेनें 10-12 मिनट की देरी से चल रही हैं,हालांकि किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है. मध्य रेलवे के पीआरओ सुनील उदासी ने कहा, ‘‘ डाउन स्लो लाइन में आज सुबह एक दीवार का मलबा गिर गया. इसे तत्काल साफ कराया गया और कुछ वक्त के लिए डाउन स्लो लाइन की ट्रेनों को फास्ट लाइन पर चलाया गया.’ उन्होंने कहा कि डरने वाली कोई बात नहीं है साथ ही यात्रियों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी जाती है.
Heavy showers lashed parts of #Goa, visuals from the capital city of Panaji. pic.twitter.com/8Iv376HZSR
— ANI (@ANI) June 9, 2018
Rain lashes parts of Mumbai; #visuals from Marine Drive #Maharashtra pic.twitter.com/FMILbQUW8f
— ANI (@ANI) June 9, 2018
मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश से सड़क की सतह से ऊपर पानी बह रहा है, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. चार पहिया व दो पहिया वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है.
कर्नाटक के मेंगलोर में भी आज जोरदार बारिश हो रही है और तेज हवा से जीवन प्रभावित हो रहा है.
Rain accompanied by strong winds hit parts of Mangaluru. #Karnataka pic.twitter.com/LQGNrWJSw3
— ANI (@ANI) June 9, 2018
Rain lashed parts of Bhopal bringing respite from the scorching heat. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/IXLdXofsPm
— ANI (@ANI) June 9, 2018