9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल महकमा में हिंदी माध्यम परीक्षार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

आसनसोल : वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी इडूकेशन के उच्च माध्यमिक के परीक्षा परिणामों की घोषणा शुक्रवार को हुई.बस्तीन बाजार स्थित जोहरमल जालान इंस्टिच्यूट से कला संकाय से प्रथम तीन टॉपरों में रोबिन साव को 356 अंक, कैफ अली को 348 अंक, आकाश मंडल को 343 अंक प्राप्त हुए. वाणिज्य संकाय से प्रथम तीन […]

आसनसोल : वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी इडूकेशन के उच्च माध्यमिक के परीक्षा परिणामों की घोषणा शुक्रवार को हुई.बस्तीन बाजार स्थित जोहरमल जालान इंस्टिच्यूट से कला संकाय से प्रथम तीन टॉपरों में रोबिन साव को 356 अंक, कैफ अली को 348 अंक, आकाश मंडल को 343 अंक प्राप्त हुए.
वाणिज्य संकाय से प्रथम तीन में अंकित तुल्सियान को 357 अंक, विकास कुमार साह को 321 अंक, अरबाज अहमद को 307 अंक प्राप्त हुए. विज्ञान संकाय के प्रथम तीन में आयुष्मान कर को 298 अंक, सोनू साव को 285 अंक तथा मोहम्मद इजाज अंसारी को273 अंक प्राप्त हुए.
पूर्व रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल से कुल 114 स्टूडेंटस परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 109 स्टूडेंटस सफल हुए. विज्ञान संकाय में प्रथम तीन में सूर्यकांत राणा को 461 अंक, शायन सरकार को 454 अंक तथा शुभजीत कर को 438 अंक प्राप्त मिले. वाणिज्य संकाय में प्रथम तीन में अनुसूया पॉल को 455 अंक, सौभिक मुखर्जी को 447 अंक तथा विधुत कुमार दां को 433 अंक मिले. कला संकाय के अंकुश रॉय को 461 अंक, अर्पन दां को 456 अंक तथा शुभ्रजीत को 422 अंक प्राप्त हुए हैं.
आसनसोल ओल्ड स्टेशन हाई स्कूल (एचएस) का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष 77 स्टूडेंटस परीक्षा में शामिल हुए थे. कला संकाय में प्रथम तीन टॉपरों में अर्पिता मंडल को 454 अंक, बैशाखी प्रमाणिक को 447 अंक तथा इशानी घोष को 438 अंक मिले. विज्ञान संकाय में प्रथम तीन में सुमन माजी को 433 अंक, संजीव मंडल को 428 अंक तथा शुभम दासगुप्ता को 423 अंक प्राप्त मिले.
दोमहानी स्थित आसनसोल अरूणोदय स्कूल से परीक्षा में शामिल 85 स्टूडेंटस में से 76 स्टूडेंटस सफल हुए.कला संकाय के प्रथम तीन में शिल्पी दे को 397 अंक, सोफिया जहां को 391 अंक तथा आरजू नसीम को385 अंक प्राप्त हुए हैं. विज्ञान संकाय के प्रथम तीन में आकाश विश्वकर्मा को 395 अंक, अंजली कुमारी को 352 अंक तथा विजय सेन को 344 अंक मिले हैं.
कुल्टी इलाके में उच्च माध्यमिक परीक्षाफल कुल्टी अंचल के विद्यालयों का बेहतर रहा. कंदवा उच्च विद्यालय में केवल कला संकाय से 52 परीक्षार्थी शामिल हुए. सभी सफल रहे. प्रथम रहे इमरान हुसैन को 337, दूसरे रहे करण शर्मा को 335 तथा तीसरे स्थान पर रहे मोहम्मद साकिब नसीम को 319 अंक मिले.
कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय के कला संकाय से कुल 147 परीक्षार्थी परीक्षा णें शामिल हुयी. इनमें से 122 सफल रही. प्रथम रही अंजलि कुमारी भगत को 412, दूसरे स्थान पर रही डोली कुमारी व शिवानी कुमारी को 390 तथा तीसरे स्थान पर रही अरबिया सुल्ताना व अंजुम परवीन को 387 अंक मिले.
कुल्टी गर्ल्स उच्च विद्यालय में कुल 129 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 116 को सफलता मिली. प्रथम रहे मोननि मजूदर को 455 (विज्ञान) तथा सोनाली गोराई को 450 ( कला ) अंक मिले. दोनों अपने संकायों में टॉपर रहे.
कुल्टी ब्यायज उच्च विद्यालय में कुल परीथार्थी 185 शामिल हुए. इनमें 150 सफल हुए. टॉपरों में कला में चन्दन रुईदास को 443, वाणिज्य में दिनबधु गोराई को 418 तथा विज्ञान संकाय में सुफल घोष को 417 अंक मिले.
कुल्टी उर्दू मिल्लत गर्ल्स उच्च विद्यालय में कुल परीक्षार्थी 127 थे. इनमें से 118 को सफलता मिली. नाज़नीन तलत को 415 तथा इन्तहां परवीन को 409 अंक मिले.
हीरापुर सर्किल के सुभाषपल्ली विधानिकेतन के स्टूडेंट सायक चौधरी ने विज्ञान विषय में 480 अंक प्राप्त कर टॉप किया. सुभाषपल्ली विधानिकेतन में विज्ञान विषय में कुल 25 स्टूडेंटस में 24 उत्तीर्ण हुये. सिध्दार्थ पाल को 454 अंक तथा गौरव मुखर्जी को 450 अंक मिले. विज्ञान में कुल 20 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये है. वाणिज्य में 16 स्टूडेट्स में से 16 उत्तीर्ण हुये. जिसमें नौ प्रथम श्रेणी से तथा छह दूसरे श्रेणी से पास हुये है.
शुभजीत चक्रवर्ती को 366 अंक, शौभिक कर को 358 अंक तथा प्रदोष बनर्जी को 351 अंक मिले है. कला में 18 स्टूडेंट्स में से 17 उत्तीर्ण हुये है. इंद्रनील माजी ने 387 अंक, अरिजीत भजन ने 358 अंक, सौरव स्वर्णकर ने 350 अंक प्राप्त किया है. सुभाषपल्ली विधानिकेतन के टॉप स्टूडेंट सायक चौधरी ने कहा कि वह पुरानाहाट के मंदिर पाडा में रहते है. उसके पिता देबू चौधरी जीवन बीमा निगम के कार्यालय में विकास पदाधिकारी के पदपर कार्य करते है. उनकी माता संध्या चौधरी नितुरिया हाई स्कूल में शिक्षिका है. वह प्रतिदिन छह से सात घंटे सेल्फ स्टडी करता था. साथ ही छह ट्यूसन करता था. उसे सत्यजीत रे की कहानीयो में दिलचस्पी है. उसकी क्रिकेट खेलने का शौक है. टीआईसी मुनमुन आचार्या ने कहा कि उसके प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन हुआ है.
शांतिनगर विधापीठ के सागनीक भट्टाचार्या ने विज्ञान विषय में 470 अंक प्राप्त किया. बर्नपुर व्यॉयज हाई स्कूल के मुहम्मद कमर आलम अंसारी ने विज्ञान विषय में सौगनीक भट्टाचार्या ने 470 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. वाणिज्य विषय में कोशिक कंडू ने 469 अंक, सायन दे ने 469 अंक तथा मयनाक सरकार ने विज्ञान विषय में 464 अंक प्राप्त किया.
उषाग्राम व्यॉयज हाई स्कूल में कुल 91 में से 74 स्टूडेंट्स कला विषय से विभास खा ने 407 अंक, वाणिज्य विषय के संजीव कुंडू ने 402 अंक तथा ईशान गोराई ने 401 अंक प्राप्त किया.
उषाग्राम गर्ल्स स्कूल की 136 स्टूडेंट्स में से 124 उत्तीर्ण हुयी है. जिसमें वाणिज्य विषय की श्रेया दे ने 472 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर हुयी है. कला विषय की मौमिता राय ने 462 अंक तथा वाणिज्य विषय की छात्रा अर्पणा धीवर ने 450 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है.
आसनसोल चेलीडंगाल हाई स्कूल (एचएस) की उच्च माध्यमिक की परीक्षा में कुल 125 परीक्षार्थियो से 116 स्टूडेंटस उत्तीर्ण हुये है. जिसमें विज्ञान विषय के रिझून सिन्हा ने 462 अंक, कला विषय की सुप्रितम राय को 436 अंक, वाणिज्य विषय के इंद्रजीत रक्षित को 424 अंक मिले है.
मनीमाला गर्ल्स स्कूल में 39 स्टूडेंट्स में से 37 स्टूडेंटस उत्तीर्ण हुयी है. जिसमें कला की प्रियंका मजूमदार को 425 अंक तथा सुष्मिता दास को 411 अंक मिला है. विज्ञान विषय की स्टूडेंट सौमिता राय ने 391 अंक प्राप्त किया है.
संत मेरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल में विज्ञान, कला तथा वाणिज्य विषयो के 399 स्टूडेंट्स में से 346 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुये है. जिसमें वाणिज्य विषय की पूजा वर्मा ने 436 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर हुयी है. विज्ञान विषय की मेधा राज यादव ने 429 अंक तथा कला विषय की पुनम कुमारी ने 425 अंक प्राप्त किया है. सिस्टर साधना से सभी स्टूडेंट्स को हार्दिक बधायी दी है.
संत जोसेफ हाई स्कूल में कुल 148 परीक्षार्थियो में से 106 उत्तीर्ण हुये है. वाणिज्य विषय की सुभम शर्मा ने 389 अंक तथा सुभम सिंह ने 383 अंक प्राप्त किया है. कला विषय की नीरज बराई ने 412 अंक तथा विकी पासी ने 400 अंक प्राप्त किया है. विज्ञान विषय के विमल किशोर मंडल ने 306 अंक तथा रतन कुमार राम ने 292 अंक प्राप्त किया है.
श्री गुरूनानक गर्ल्स हाई स्कूल में 163 परीक्षार्थियो में से 127 उत्तीर्ण हुये है. जिसमें कला विषय की प्रीति सिंह ने 411 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर हुयी है. रिंकू पासी ने 402 अंक तथा सरिता कुमारी मल्लाह ने 396 अंक प्राप्त किया है. वाणिज्य में अनुष्का मंडल ने 356 अंक, ज्योति शर्मा ने 355 अंक तथा राधा कुमारी साव ने 350 अंक प्राप्त किया है.
प्रधानाघ्यापिका सायदा परवीन ने सभी स्टूडेंट्स को बधायी दी है.बर्नपुर गर्ल्स स्कूल में 130 में से 123 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुये है. जिसमें कला की दोना चक्रवर्ती ने 433 अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप की है. साथ कला विषय की नवनीता सरकार को 401 अंक तथा संचीता दे को 390 अंक मिला है.
बर्नपुर व्यॉयज हाई स्कूल में 109 में से 94 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुये. जिसमें विज्ञान विषय के स्टूडेंट्स मुहम्मद कमरान आलम अंसारी ने 440 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. साथ ही मुहम्मद आसीफ हुसैन को 430 अंक तथा पवन कुमार निसात को 402 अंक मिला है.
महात्मा गांधी हाई स्कूल के 151 में से 109 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुये है. जिसमें कला विषय के कुंदन कुमार तथा प्रकाश महतो को 397 अंक, अविनाश कुमार सिंह को 374 अंक, रोहित कुमार गुप्ता को 364 अंक मिला है.
बर्नपुर रामबांध हाई स्कूल में कुल 38 में से 30 स्टूडेट्स उत्तीर्ण हुयी है. कला विषय की स्टूडेंट्स अविनाश कौर ने 360 अंक, पिंकी साव ने 344 अंक, तलत जलान ने 313 अंक, सीमा परवीन ने 301 अंक प्राप्त किया है.
बारी विधालय हाई स्कूल में 154 में से 107 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुये है. कला विषय का साबर पासी ने 400 अंक, मुहम्मद आदिल खान ने 390 अंक, सरबा मोची को 361 अंक मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें