जम्मू: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में नौ नयी बटालियन स्थापित की जायेंगी. उन्होंने कहा कि इन नौ बटालियनों में से दो सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित की जायेंगी. इसके अलावा दो महिला बटालियन जम्मू और कश्मीर मंडलों में स्थापित की जायेंगी तथा पांच ऐसी ‘इंडियन रिजर्व बटालियन’ स्थापित की जायेंगी जिनमें 60 प्रतिशत सीट सीमावर्ती क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों के लिए आरक्षित होंगी.
राजनाथ राज्य के दो दिन के दौरे पर गुरुवारको पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 450 करोड़ रुपये की लागत से 14,460 बंकर बनाये जायेंगे. इनमें से 1,431 सामुदायिक बंकर तथा 13,029 बंकर व्यक्तिगत होंगे. उन्होंने यह भी घोषणा की कि पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गये लोगों के परिजनों को दी जानेवाली अनुदान राशि तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गयी है. राजनाथ ने एक अन्य घोषणा में कहा कि कश्मीरी विस्थापितों को दी जानेवाली नकदी सहायता 30 प्रतिशत तक बढ़ा दी गयी है और अब प्रत्येक परिवार को वर्तमान 10 हजार रुपये के बदले 13 हजार रुपये मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि उनके दिल्ली लौटने के बाद इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी किया जायेगा. राजनाथ ने यह घोषणा भी की कि पश्चिमी पाकिस्तान से आये शरणार्थियों के प्रत्येक परिवार को 5.50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. इसका लाभ 5,764 शरणार्थियों को मिलेगा.