चंडीगढ़ : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के रहने वाले एक मुस्लिम युवक के साथ वर्ष 2017 में विवाह के बंधन में बंधने वाली 18 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी ‘लव जिहाद’ का मामला है. उसने कहा कि लड़के और उसके परिवार के सदस्यों ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने का काम किया और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपी लड़के के खिलाफ चंडीगढ़ जूवेनाइल कोर्ट में मुकदमा चल रहा है और वह वर्तमान में जमानत पर बाहर है.
लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस ने अच्छी तरह से उसके मामले में जांच नहीं की और उसे मात्र ‘आपसी सहमति से बना संबंध’ बताया. लड़की ने पूरे मामले की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की मांग की है. जस्टिस अनीता चौधरी के समक्ष एक मई को यह मामला सुनवाई के लिए आया.
लड़की ने बताया कि जनवरी 2016 में लड़के से उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी. लड़के ने खुद को हिंदू बताया था. उनकी मुलाकात चंडीगढ़ में एक-दूसरे से हुई थी जहां लड़के ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था. इस दौरान उसे पता चला कि लड़का मुस्लिम है तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. वे दोबारा अप्रैल 2017 में एक होटेल में मिले जहां उसे कथित रूप से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली.
लड़की ने बताया कि लड़के ने खुदकुशी की धमकी दी तो उसने संबंध बनाने को अपनी सहमति दे दी. उसे चंडीगढ़ के बुरैल गांव की एक मस्जिद में जबरन ले जाया गया और वहां उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. शादी के बाद लड़का श्रीनगर चला गया और मई तथा जून 2017 में वह दो बार घाटी गयी जहां लड़के के परिवार ने उसके साथ घटिया व्यवहार किया और गैंगरेप किया. चंडीगढ़ पुलिस ने वर्ष 2017 में इस संबंध में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया. याचिकाकर्ता ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के समक्ष भी शिकायत दर्ज करा चुकी है और श्रीनगर में न्यायिक मैजिस्ट्रेट के समक्ष मामला लंबित है.