23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट रिजल्ट : साइंस व कॉमर्स में झारखंड के विद्यार्थियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा,

जैक ने गुरुवार को इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय के परीक्षा परिणाम की घोषणा की़ दोनों विषयों में झारखंड के विद्यार्थियों ने अपना दम दिखाया़ छात्राएं इस बार भी छात्रों पर भारी पड़ीं. विद्यार्थियों ने कहा कि यह परिणाम कड़ी मेहनत और शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन का नतीजा है़ अब आगे की पढ़ाई कर अपने […]

जैक ने गुरुवार को इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय के परीक्षा परिणाम की घोषणा की़ दोनों विषयों में झारखंड के विद्यार्थियों ने अपना दम दिखाया़ छात्राएं इस बार भी छात्रों पर भारी पड़ीं. विद्यार्थियों ने कहा कि यह परिणाम कड़ी मेहनत और शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन का नतीजा है़ अब आगे की पढ़ाई कर अपने व माता-पिता के सपनों काे पूरा करना है़
लातेहार : साइंस टॉपर
डाॅक्टर बनना चाहता है अखिलेश यादव
इंटरमीडिएट की विज्ञान संकाय में जिला के टॉपर अखिलेश यादव आके की पढ़ाई कर डाॅक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहता है. अखिलेश इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में इस वर्ष 434 अंकर लाकर जिला टॉपर बना़ उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. उसने कहा कि अगर मन में कुछ करने की ललक हो, तो सीमित संसाधन में भी बहुत कुछ किया जाता है. मैंने यही किया और परीक्षा में सफल हुआ़
कोल्हान : साइंस टॉपर
रंग लायी अंतिम तीन महीने की कड़ी मेहनत
करीम सिटी कॉलेज के छात्र सूरज कुमार तांती को इंटर साइंस की परीक्षा में कोल्हान टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ है. सूरज को 500 में कुल 444 अंक (88.8 %) प्राप्त हुए हैं. सूरज के पिता कृष्ण चंद तांती उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक जबकि मां सुनीता देवी गृहिणी हैं. सूरज ने प्रभात खबर के साथ अपनी सफलता के लिए किये जाने वाले संघर्षों को साझा किया. मैंने इंटर की परीक्षा के लिए खूब मेहनत की थी. अपने मेहनत पर भरोसा था. उम्मीद तो थी कि 90 फीसदी तक अंक मिलेंगे ही. लेकिन यह भरोसा नहीं था कि कोल्हान का टॉपर या फिर स्टेट टॉप 5 में स्थान मिलेगा.
पलामू : साइंस टॉपर
अभिषेक बनना चाहता है आइआइटीयन
मेदिनीनगर. इंटर साइंस में पलामू टॉपर सुदना स्थित मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का अभिषेक रंजन रहा. वहीं सेकेंड टॉपर भी इसी कॉलेज के अभिनव कुमार रहे. साइंस टॉपर मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज के छात्र अभिषेक रंजन आइआइटीएन बनना चाहता है. इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वह पूरी सक्रियता के साथ लगा है. अभिषेक का कहना है कि सफलता के लिए सही मार्ग दर्शन के साथ-साथ सफलता पाने के लिए जुनून भी होना चाहिए. सभी जगहों पर पढ़ने का बेहतर माहौल है बस इच्छा शक्ति होनी चाहिए.
गढ़वा : साइंस टॉपर
दर्जी का बेटा मो आजम बनना चाहता है आइएएस
विज्ञान में सूरत पांडेय इंटर कॉलेज का छात्र मो आजम ने 419 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. आजम शहर के साई मुहल्ला निवासी अमानुल्लाह खलीफा का पुत्र है. उसके पिता पेशे से दर्जी हैं. आजम भी अपने परीक्षा परिणाम से खुश है. इसके लिये वह प्रतिदिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई करता था. जेइइ एडवांस की परीक्षा दी है. इसका परिणाम 10 जून को आनेवाला है. उसने कहा कि वह एक सफल इंजीनियर बनना चाहता है. उसके उपरांत वह आइएएस की परीक्षा देना चाहता है. वह आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है.
चतरा : कॉमर्स टॉपर
जॉब कर माता-पिता का करना चाहती है सहयोग
सिमरिया एसएस हाइस्कूल की छात्रा रागिनी कुमार 342 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. रागिनी व्यवसायी धर्मेंद्र की पुत्री है. रागिनी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया. रागिनी ने बताया कि जिला टॉपर बनने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अच्छे अंक मिलने का भरोसा था. सफलता के लिए रात-दिन मेहनत करती थी. आगे की पढ़ाई बीकॉम करने के बाद जॉब करना चाहती हैं, ताकि माता-पिता का सहयोग कर सके. रागिनी के सफलता पर उसके पिता व माता काफी खुश हैं.
रामगढ़ : कॉमर्स टॉपर
ऑटो चालक का पुत्र अनंत बना जिला टॉपर
झारखंड इंटर कांउसिल द्वारा घोषित वाणिज्य संकाय की परीक्षा में मांडू निवासी ऑटो चालक पवन कुमार गुप्ता का पुत्र अनंत कुमार ने 406 अंक लाकर रामगढ़ जिला टॉप कर अपने स्कूल के साथ साथ जिला का नाम रोशन किया है. गरीबी के छांव में पला बढ़ा छात्र अनंत की चाहत सीए बनना है. परंतु घर की माली हालत देखकर छात्र अनंत की आकांक्षा दम तोड़ते नजर आ रही है. वह चाहता है कि सरकार की ओर से पढ़ाई के लिए अगर प्रोत्साहन मिला तो वह आगे अपनी आकांक्षा को जरूर पूरी कर सकता है. फिलहाल अनंत की उपलब्धि पर उनके घर में खुशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें