6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का इतिहास गौरवशाली विस्तार से बताने की जरूरत : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ब्रांडिंग बिहार डॉट कॉम का शुभारंभ करते हुए सुझाव दिया कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है. इससे जुड़े हुए पुरातात्विक स्थलों के बारे में और विस्तार से बताने की जरूरत है, ताकि नयी पीढ़ी इसके बारे में जान सके और आकर्षित हो सके. चंपारण सत्याग्रह के दौरान […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ब्रांडिंग बिहार डॉट कॉम का शुभारंभ करते हुए सुझाव दिया कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है. इससे जुड़े हुए पुरातात्विक स्थलों के बारे में और विस्तार से बताने की जरूरत है, ताकि नयी पीढ़ी इसके बारे में जान सके और आकर्षित हो सके.
चंपारण सत्याग्रह के दौरान दिखाये गये गांधीजी के चित्र के बारे में मुख्यमंत्री ने सही तस्वीर लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि चंपारण का मिरचइया चूड़ा और भागलपुर का कतरनी चावल बिहार की विशिष्ट खाद्य उत्पादों में से एक है. इन सब चीजों के बारे में बताने की जरूरत है.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में ब्रांडिंग बिहार डॉट कॉम का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया, राजगीर, वैशाली, नालंदा, तेल्हाड़ा के पुरातात्विक स्थलों पर काम किया जा रहा है. राजगीर में जू सफारी, नेचर सफारी, घोड़ा कटोरा पर्वत लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.
राजगीर में सबसे पुराना पत्थर निर्मित सायक्लोपियन वाल है. यहां वेणुवन का एक्सपेंशन कर झील में भगवान बुद्ध की मूर्ति लगायी जा रही है. हाल ही में लखीसराय के क्रिमिला में लाल पहाड़ी की खुदायी की गयी है. महिषी में मंडन मिश्र एवं शंकराचार्य के शास्त्रार्थ अपने आप में विशिष्ट है.
इस अवसर पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त शशि शेखर शर्मा, प्रधान सचिव पर्यटन रवि परमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, सचिव विनय कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे. एसएयूवी कम्युनिकेशन द्वारा इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें