Advertisement
जैक इंटर का रिजल्ट : साइंस में 47,728 फेल कॉमर्स में रिजल्ट सुधरा, 2013 के बाद साइंस में सबसे खराब प्रदर्शन
इस साल रिजल्ट में अगर काेई गड़बड़ी हाेगी, ताे किसी काे पता भी नहीं चलेगा. कारण, जैक हर साल हर छात्र, हर स्कूल का विषयवार जाे सीडी जारी करता है, इस बार उस सीडी काे गाेपनीय कहते हुए जारी ही नहीं किया. इसी सीडी में उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण से पूर्व में गड़बड़ियां पकड़ी गयी. […]
इस साल रिजल्ट में अगर काेई गड़बड़ी हाेगी, ताे किसी काे पता भी नहीं चलेगा. कारण, जैक हर साल हर छात्र, हर स्कूल का विषयवार जाे सीडी जारी करता है, इस बार उस सीडी काे गाेपनीय कहते हुए जारी ही नहीं किया. इसी सीडी में उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण से पूर्व में गड़बड़ियां पकड़ी गयी.
रांची : इंटर साइंस की परीक्षा में शामिल हुए आधे से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गये. वहीं, आइकॉम का रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में कुछ बेहतर हुआ है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया. आइएससी में 48.34 फीसदी और आइकॉम में 67.49 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये. इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 92,401 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें से मात्र 44,677 परीक्षार्थी ही पास हो पाये. 47724 फेल हो गये. 16,618 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 26,337 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,770 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए.
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष इंटर साइंस में पास करने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में कमी अायी है. वर्ष 2017 में 52.36 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. वर्ष 2013 के बाद इस वर्ष साइंस का रिजल्ट सबसे खराब रहा. वर्ष 2013 में 38.28 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. साइंस में संत जेवियर्स कॉलेज, रांची का दीपक कुमार 92 फीसदी अंक लाकर स्टेट टॉपर बना है.
आइकॉम का रिजल्ट बेहतर : इंटर कॉमर्स का रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में बेहतर है. कॉमर्स संकाय में कुल 40,244 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 6,127 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 18,267 द्वितीय और 2,770 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
वर्ष 2017 में कॉमर्स संकाय में 60.09 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. कॉमर्स में उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची की नायाब आरजू 87.60 फीसदी अंक लाकर राज्य में अव्वल रही. जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने रिजल्ट जारी किया.
बेहतर होना चाहिए था रिजल्ट : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि आेवरऑल रिजल्ट ठीक है. साइंस के रिजल्ट में कमी आयी है, तो कॉमर्स का रिजल्ट पहले से बेहतर हुआ है. इस वर्ष सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई थी.इसका भी डर विद्यार्थियों के मन में था. रिजल्ट इससे बेहतर होना चाहिए था, इसकी समीक्षा की जायेगी. अभिभावक बच्चों को रिजल्ट को लेकर हतोत्साहित नहीं करें. अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों से नहीं करें.
रांची का दबदबा : साइंस के स्टेट टॉपर बने दीपक और कॉमर्स में नायाब आरजू
विषय अंक
फिजिक्स 96
कैमेस्ट्री 92
बायो 93
सीएमएस 90
इएनए 89
किसान का बेटा है दीपक
साइंस के स्टेट टॉपर दीपक कुमार के पिता किसान हैं. समस्तीपुर का रहनेवाला दीपक डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करना चाहता है. वह हर दिन नियमित रूप से 4 से 5 घंटे पढ़ाई करता था.
विषय अंक
इएनए 84
एसीटी 98
बीएसटी 98
सीएमएस 83
बीएमटी 87
नायाब के पिता हैं दुकानदार
कॉमर्स की टॉपर नायाब आरजू के पिता की सिमलिया में मोटर पार्टस की दुकान है. वह एमबीए कर मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहती है. उसने कहा कि विपरीत हालात में भी धैर्य नहीं खोना चाहिए.
भौतिकी में सबसे अधिक 29,697 परीक्षार्थी हुए फेल
विषय परीक्षार्थी फेल
भौतिकी 90160 29697
रसायन 90024 29105
गणित 70934 21162
स्टेट टॉप-10
संत जेवियर्स, रांची के आठ छात्र
नाम कॉलेज अंक
1. दीपक कुमार संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 460
2. काजल कुमारी संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 456
3. निशांत संकल्प इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग 454
4. रोहित कुमार साहू संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 448
5. सूरज कु तांती करीम िसटी कॉलेज, जमशेदपुर 444
5. फिरदौस अंसारी संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 444
6. नीतीश कुमार सीएच+2 उवि झुमरीतिलैया 443
6. श्रद्धा बोस संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, चाइबासा 443
7. सुमिरन गुप्ता संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 442
8. देव कुमार सत्पथी संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 441
9. शिवम कुमार जेपीकेआइ कॉलेज, भंडारो, गिरिडीह 440
10. निरंजन यादव संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 439
10. मो अवसारूल होदा एमएके आजाद इंटर कॉलेज, गोड्डा 439
10. आकांक्षा कुमारी संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 439
स्टेट टॉप-10
उर्सूलाइन, रांची की 12 छात्राएं
1. नायाब आरजू उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 438
2. िवशाखा कुमारी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 437
2. नफीसा समद उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 437
3. सांभवी कुमार उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 436
4. पूनम राज उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 429
5. प्रीति टोप्पो उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 427
5. स्वाति भेंगरा उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 427
6. रुचि कुमारी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 426
6. जागृति कुमारी विस्थापित महाविद्यालय, बोकारो 426
7. श्वेता कुमारी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 423
8. मेहराब खातून उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 422
8. शैली कुमारी केबी वीमेंस कॉलेज, हजारीबाग 422
9. ललिता महतो संत जेवियर्स कॉलेज, रांची 420
9. रिया मेहता उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 420
10. शुभांगिनी कुमारी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 419
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement