चतरा : अपराधियों ने गुरुवार तड़के सुरही मुहल्ला में एक ट्रक में आग लगा दी. दहशत फैलाने के लिए पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की. ट्रक में मुर्गी का दाना लदा था. अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर दूसरी घटना का अंजाम दिया है. सुरही मुहल्ला से सटे डीसी ऑफिस, कंट्रोल रूम व सीआरपीएफ का कैंप है.
बावजूद इसके अपराधियों ने बेखौफ घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की संख्या पांच बतायी जा रही है. सभी चेहरे पर नकाब लगाये हुए थे. उनके पास हथियार भी थे. सबसे पहले अपराधियों ने घटनास्थल पर लगे ट्रक के चालक को उठा कर गाड़ी से बाहर किया. इसके बाद पेट्रोल छिड़क कर ट्रक में आग लगा दी. ट्रक धनबाद राजगंज निवासी जितेंद्र कुमार पंडित का था. वह मुर्गी का दाना लेकर सुरही मुहल्ला निवासी रामवृक्ष दांगी के आवास गया था. रात होने के कारण सुबह ट्रक खाली करने की बात दांगी द्वारा कही गयी थी.
अपराधी घटना का अंजाम देकर जब चले गये, तो चालक ने इसकी सूचना दांगी को दी. दांगी ने तुरंत इसकी इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी. एसडीपीओ ज्ञान रंजन व थाना प्रभारी रामअवध सिंह ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली. साथ ही अपराधियों की तलाश शुरू की.
अपराधियों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिये जाने से शहर के लोग दहशत में हैं. अपराधियों पर लगाम लगा पाने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है. अपराधियों ने डीसी व एसपी कार्यालय के सामने घटना काे अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है.