खपत के अनुसार वसूली करने का दिया निर्देश
Advertisement
विद्युत राजस्व वसूली में जिला पिछड़ा, डीएम ने
खपत के अनुसार वसूली करने का दिया निर्देश 15 अगस्त तक 607 गांवों के सभी घरों में विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा नवादा : विद्युत राजस्व की वसूली खपत के अनुसार करें. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित अभियंताओं से कहीं. समीक्षा के क्रम […]
15 अगस्त तक 607 गांवों के सभी घरों में विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा
नवादा : विद्युत राजस्व की वसूली खपत के अनुसार करें. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित अभियंताओं से कहीं. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि गत माह में दिये गये लक्ष्य का मात्र 60 प्रतिशत राजस्व की वसूली की गयी है. वहीं, खपत के अनुसार मात्र 28 प्रतिशत ही वसूली की गयी है. डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर विद्युत बकायेदारों से वसूली करें. आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन से सहयोग लें. उन्होंने कहा कि कम राजस्व वसूली करने वाले कनीय अभियंताओं पर कार्रवाई की जायेगी.
हिसुआ में सबसे कम 47 प्रतिशत राजस्व वसूली पायी गयी. डीएम ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 15 अगस्त तक 607 चिह्नित गांवों के सभी एपीएल एवं बीपीएल उपभोक्ताओं के घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाना है. डीएम ने निर्देश दिया कि 15 जून तक सभी चिह्नित गांवों का सर्वे कर लें तथा 15 जून के बाद कार्य योजना बना कर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दें. डीएम ने बैठक में उपस्थित कार्यकारी एजेंसी क्रिप्स के प्रतिनिधि को काफी फटकार भी लगायी. बताते चलें कि खनवां से रजौली तक 33 केवीए की नयी लाइन बिछाने का काम क्रिप्स एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. इसके कार्य में प्रगति काफी धीमी पायी गया है. अकबरपुर और रजौली को अलग-अलग करने से उस क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या का जहां समाधान होगा, वहीं विद्युत आपूर्ति में भी सुधार होगा.
योजना में बाधक बननेवालों पर करें कार्रवाई
डीएम ने कहा कि विद्युत विकास योजनाओं, जिसके द्वारा आम जन को सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है, वैसी योजनाओं में अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके विरुद्ध अविलंब एफआईआर करें. डीएम ने वारिसलीगंज के वासोचक में बन रहे ग्रिड के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि वासोचक ग्रिड का निर्माण हो जाने से वारिसलीगंज क्षेत्र में विद्युत समस्या में काफी सुधार हो जायेगा. कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि पूरे जिले के लिए फ्यूज कॉल सेंटर बनाया गया है. इसका दूरभाष नंबर 7033095811 है. कोई भी उपभोक्ता विद्युत बाधा संबंधित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए उक्त नंबर पर सूचना प्राप्त कर सकता है. बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता परियोजना सहित सभी सहायक एवं कनीय अभियंता, विद्युत कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement