एक गिरफ्तार, सौंपा गया रानीगंज पुलिस को
Advertisement
सीएस ने निजी क्लिनिक में की छापेमारी
एक गिरफ्तार, सौंपा गया रानीगंज पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दिये गये वीडियो क्लिप के आधार पर की गयी छापेमारी रानीगंज : मुख्यालय स्थित विवाह भवन के ऊपरी मंजिल पर संचालित कथित फर्जी निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को सीएस की अगुआई में छापेमारी की गयी. इस दौरान पिछले एक वर्ष से कथित फर्जी चिकित्सक अररिया […]
ग्रामीणों द्वारा दिये गये वीडियो क्लिप के आधार पर की गयी छापेमारी
रानीगंज : मुख्यालय स्थित विवाह भवन के ऊपरी मंजिल पर संचालित कथित फर्जी निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को सीएस की अगुआई में छापेमारी की गयी. इस दौरान पिछले एक वर्ष से कथित फर्जी चिकित्सक अररिया के गैयारी वार्ड संख्या तीन निवासी मो कलीमुद्दीन के पुत्र मो इजहार आलम द्वारा मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किये जाने की बात सामने आयी है. आपात स्थिति में फंसे मरीजों का आर्थिक दोहन कर मौत के मुंह में छोड़ दिये जाने का आरोप लगाया गया है. छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम से ऑपरेशन के विभिन्न औजार सहित लाखों रुपये के चिकित्सकीय सामग्री जब्त किये गये है. सीएस डॉ एन के ओझा ने संबंधित नर्सिंग होम को सील करने के बाद आरोपी फर्जी चिकित्सक को रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार सीएस डॉ झा,
डीपीएम रेहान असरफ व रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक खतीब अहमद, विवाह भवन स्थित फर्जी लाइफ केयर नर्सिंग होम की जांच करने पहुंचे. मौके पर मरीज व उसके परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक की करतूत से सीएस को अवगत कराया. सीएस डॉ झा ने कहा कि विगत एक साल से फर्जी तरीके से फर्जी नर्सिंग होम चल रहा था. इसकी शिकायत वीडियो क्लिप के माध्यम से मिली थी. संबंधित क्लिप के आधार पर जांच में आरोप की सत्यता पायी गयी है. फर्जी चिकित्सक इजहार आलम नर्सिंग होम के गेट पर डॉ निलेश भूषण का बोर्ड लगा कर रोगी का इलाज व ऑपरेशन करते थे. नर्सिंग होम के बोर्ड पर अंकित तीनों मोबाइल नम्बर कथित चिकित्सक मो इजहार आलम का ही निकला. फर्जी नर्सिंग होम में मरीज भर्ती करवाने के मामले में एंबुलेंस चालक व रेफरल अस्पताल के आशा की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के बाद दोषी स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात सीएस ने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement