13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरधा पुल की टूटी रेलिंग बन सकती है दुर्घटना का सबब

दिन भर वाहनों का होता है आवागमन टूटी रेलिंग के पास की गयी घेराबंदी भी हो गयी समतल जहानाबाद सदर : जहानाबाद-गया पथ पर शहर में अवस्थित दरधा पुल की टूटी रेलिंग खतरनाक बनी हुई है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह पुल अतिव्यस्त मार्ग पर है. पटना-गया को जोड़ने वाली […]

दिन भर वाहनों का होता है आवागमन

टूटी रेलिंग के पास की गयी घेराबंदी भी हो गयी समतल
जहानाबाद सदर : जहानाबाद-गया पथ पर शहर में अवस्थित दरधा पुल की टूटी रेलिंग खतरनाक बनी हुई है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह पुल अतिव्यस्त मार्ग पर है. पटना-गया को जोड़ने वाली यह पुल शहर की बड़ी आबादी को भी जोड़े हुए है. पुल से दिन भर वाहनों का आवागमन होता रहता है तथा देर रात तक भी छोटे-बड़े वाहन गुजरते रहते हैं. ऐसे में पुल की टूटी रेलिंग बड़े हादसा को आमंत्रण दे रही है. विदित हो कि दरधा पुल के उत्तरी छोर पर वाहन के धक्का से रेलिंग टूट कर गिर गयी थी. रेलिंग टूटने के बाद लोगों की मांग पर हादसा रोकने के लिए उसे घेरा गया था लेकिन अभी घेरा भी समाप्त हो गया है
तथा रेलिंग टूट कर सड़क से समतल हो गयी है. अतिव्यस्त मार्ग रहने के कारण दरधा पुल पर हमेशा जाम लगा रहता है तथा लोग पैदल आवाजाही भी करते रहते हैं. ऐसी स्थिति में पुल की टूटी रेलिंग, इन दिनों काफी खतरनाक बनी हुई है. लोग देखकर ही हादसा होने की भय से सहम जा रहे हैं. जिस जगह पर पुल का रेलिंग टूटी है, उस जगह पर नदी सबसे ज्यादा गहरी है. इसके कारण हादसा होने की भय से शहरवासी सहमे हुए हैं. ऐसा नहीं है कि पुल की रेलिंग टूटे रहने से प्रशासन अनजान है. इस पुल से ही होकर रोजाना प्रशासन के आला अधिकारी गुजरा करते हैं, फिर भी टूटी रेलिंग की घेराबंदी नहीं करायी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पुल की रेलिंग टूटने के बाद हादसा रोकने के लिए घेराबंदी की गयी थी. अभी घेराबंदी भी नहीं है. मुझे जानकारी मिली है. आज ही पथ विभाग के कार्यपालक अभियंता को बोलकर घेराबंदी कराने के लिए कहता हूं.
परितोष कुमार, एसडीओ, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें