10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसीसी का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर उपायुक्त ने जतायी नाराजगी

डीसी ने दिये कई निर्देश, प्रत्येक गांव में प्रगतिशील किसान क्लब बनाये कोडरमा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मत्स्य,पशुपालन,डेयरी,भूमि संरक्षण, उद्यान से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में कार्यालय के सभी पदाधिकारियों […]

डीसी ने दिये कई निर्देश, प्रत्येक गांव में प्रगतिशील किसान क्लब बनाये

कोडरमा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मत्स्य,पशुपालन,डेयरी,भूमि संरक्षण, उद्यान से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में कार्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहें. वहीं जिला गव्य विकास कार्यालय कोडरमा को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर दो दुधारू गाय वितरण किये गये लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश डीसी ने दिया. डीसी ने कहा कि दो दुधारू गाय वितरण की योजना जब से शुरू की गयी,
तब से लेकर अभी तक जिन लाभुकों के बीच गाय का वितरण किया गया है, सभी की सूची उपलब्ध कराये. उन्होंने डीडीसी की अध्यक्षता में जिला गव्य विकास पदाधिकारी को रजिस्टर्ड व्यापारियों/गाय वितरण के लिए मेले में गाय लाने वाले व्यापारियों के साथ बैठक कराने का निर्देश दिया. वहीं मत्स्य विभाग के तहत वेद व्यास आवास की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया गया.
डीसी ने कहा कि पिछले तीन सालों में जितने भी वेद व्यास आवास बनाये गये हैं, सभी की सूची उपलब्ध कराये. डीसी ने कोडरमा के वेबसाइट पर एक फोल्डर बनाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी व जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया, ताकि योजनाओं की जानकारी वेबसाइट के माध्यम से लोगों को मिल सके. केसीसी लोन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रति दिन एक आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया था, परंतु लक्ष्य बहुत कम हासिल किया गया है. इस पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को अगली बैठक से पहले लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वाइल हेल्थ कार्ड व केसीसी लोन के लिए आवेदन ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने का निर्देश एटीएम व बीटीएम को दिया. डीसी ने कहा कि प्रगतिशील किसान क्लब प्रत्येक गांव में बनाया जाना है. इसके तहत गांव के किसानों को केसीसी लोन मुहैया कराने में सुविधा होगी. प्रत्येक प्रखंड में प्रगतिशील किसानों की एक बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में कराने का निर्देश भी दिया गया. डीसी ने केसीसी लोन के लंबित आवेदनों को एलडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर निबटाने की बात कही. डीसी ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत दिये जाने वाले पंप सेट, बीज वितरण आदि का लाभ सबसे पहले किसान क्लब के सदस्यों को दिया जायेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला तकनीकी पदाधिकारी, निदेशक आत्मा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें