7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के तीन छात्रों का आइएमयू में चयन

देवघर : इंडियन मेरिटाइम यूनिवर्सिटी के लिए शहर के तीन छात्रों का चयन हुआ है. इसमें संत फ्रांसिस स्कूल के छात्र हर्षित नमन व सौरभ केसरी के अलावा डीएवी के छात्र सोहम झा शामिल हैं. हर्षित को 150 रैंक : संत फ्रांसिस स्कूल के 12वीं के छात्र हर्षित को आइएमयू के लिए अॉल इंडिया रैंक […]

देवघर : इंडियन मेरिटाइम यूनिवर्सिटी के लिए शहर के तीन छात्रों का चयन हुआ है. इसमें संत फ्रांसिस स्कूल के छात्र हर्षित नमन व सौरभ केसरी के अलावा डीएवी के छात्र सोहम झा शामिल हैं.
हर्षित को 150 रैंक : संत फ्रांसिस स्कूल के 12वीं के छात्र हर्षित को आइएमयू के लिए अॉल इंडिया रैंक 150 मिला है. उसकी इस सफलता से माता नीलू उपाध्याय व पिता संजय उपाध्याय सहित परिजनों में खुशी का माहौल है.
सोहम को 9737 रैंक : जीडी डीएवी स्कूल, सातर के छात्र सोहम झा को आइएमयू में अॉल इंडिया रैंक 9737 प्राप्त हुए हैं. सोहम की सफलता से पिता कनक कांति झा, माता पूनम देवी, बहन श्रेया गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. सोहम ने बताया कि 12वीं की परीक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाअों के लिए दिन रात मेहनत का नतीजा है.
सौरभ को 14000 रैंक : इंडियन मेरिन यूनीवर्सिटी(आइएमयू) के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में झौंसागढ़ी मुहल्ला निवासी सौरभ केसरी को अॉल इंडिया रैंक 14000 मिला है. इस बात से मां ममता केसरी व पिता सुनील केसरी तो खुश हैं. मगर सौरभ दोबारा अटेंप्ट लेना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें