11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला को राज्यस्तरीय करने का प्रस्ताव तैयार

भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सुलतानगंज में श्रावणी मेला आयोजन को लेकर पूर्व की तैयारी पर अपने चेंबर में बुधवार को तमाम सुविधाओं पर एक-एक पदाधिकारियों से प्लानिंग के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि कांवरियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो, यह बात का ध्यान रखकर प्लानिंग बनाये और उसे पूरा […]

भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सुलतानगंज में श्रावणी मेला आयोजन को लेकर पूर्व की तैयारी पर अपने चेंबर में बुधवार को तमाम सुविधाओं पर एक-एक पदाधिकारियों से प्लानिंग के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि कांवरियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो, यह बात का ध्यान रखकर प्लानिंग बनाये और उसे पूरा करें.
श्रावणी मेले को राज्य स्तरीय मेला का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव तैयार हो गया है, जो डीएम की सहमति से सरकार को जायेगा. मेले को लेकर बड़ी बैठक 27 जून को सुलतानगंज में होगी, जिसमें कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जायेगा. इस दौरान सांस्कृतिक, स्वच्छता व पंडा निबंधन को लेकर कमेटी का गठन हुआ.
सड़क की होगी मरम्मत
सुलतानगंज व देवघर जानेवाले मार्ग की अविलंब मरम्मत करें. एनएच-80 व एनएच-31 पर अधिक गाड़ियों का दबाव रहता है. मेला के दौरान विधि व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. मेला के दौरान ट्रैफिक प्लान की जानकारी दी जायेगी.
यह है भागलपुर से कांवरिया रूट
सुंदरवती महिला कॉलेज गंगा घाट से गंगा जल भरकर बासुकीनाथ धाम पूजा अर्चना करने श्रद्धालु जाते हैं. इस दौरान मनाली चौक, कचहरी चौक, भीखनपुर, भोलानाथ पुल, मिरजान हाट, बागबाड़ी होते हुए मुख्य सड़क पर पहुंचते हैं.
कांवरिया बरारी घाट से गंगा जल भरकर तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, भीखनपुर, भोलानाथ पुल, मिरजान हाट, बागबाड़ी होते मुख्य सड़क पर पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें