11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया से खुटहा-शाम्हो होते सूर्यगढ़ा तक बनेगी सड़क : मंत्री

शहर के दिनकर भवन में बुद्धिजीवी सम्मेलन का हुआ आयोजन बेगूसराय : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बेगूसराय में कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिले की कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने जर्जर रजौड़ा-चांदपुरा पथ का कार्य शीघ्र शुरू होने की बात कही. ज्ञात हो […]

शहर के दिनकर भवन में बुद्धिजीवी सम्मेलन का हुआ आयोजन

बेगूसराय : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बेगूसराय में कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिले की कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने जर्जर रजौड़ा-चांदपुरा पथ का कार्य शीघ्र शुरू होने की बात कही. ज्ञात हो कि इस सड़क को लेकर पिछले कई वर्षों से विभिन्न संगठनों के द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि इसी तरह से गुप्ता-लखमिनियां बांध चौड़ीकरण का कार्य पथ निर्माण विभाग से कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि चेरियाबरियारपुर के विश्वकर्मा चौक से गुआवारी होते हुए अमारी चौक तक एवं खोदावंदपुर के मेघौल चौक से गढ़पुरा तक सड़क का कार्य पूरा किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि बड़हिया से खुटहा-पिपरिया होते हुए शाम्हो-सूर्यगढ़ा तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा. जो लोगों के लिए काफी लाभप्रद होगा. इसके लिए भी पहल शुरू हो गयी है और आगामी वित्तीय वर्ष तक इस सड़क की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
मंत्री को सांसद प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन :बेगूसराय. बेगूसराय सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने वर्षों से उपेक्षित रजौड़ा-चांदपुरा पथ के निर्माण को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव को स्मार पत्र सौंपा. सांसद प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि संपूर्ण सड़क गड्ढे में तब्दील है.नतीजा है कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंत्री ने सांसद प्रतिनिधि को जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें