10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घास काटने गये थे चार बच्चे, कब्रिस्तान में बम विस्फोट, दो भाई जख्मी

डीएसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर है घटनास्थल एक बम बरामद बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड ने की जांच दानापुर : डीएसपी कार्यालय से महज 100 गज की दूरी पर सगुना मोड़ के पास स्थित कब्रिस्तान में बुधवार को सुबह बम विस्फोट से नगर में सनसनी फैल गयी. बम विस्फोट में कब्रिस्तान में […]

डीएसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर है घटनास्थल
एक बम बरामद
बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड ने की जांच
दानापुर : डीएसपी कार्यालय से महज 100 गज की दूरी पर सगुना मोड़ के पास स्थित कब्रिस्तान में बुधवार को सुबह बम विस्फोट से नगर में सनसनी फैल गयी.
बम विस्फोट में कब्रिस्तान में घाट काटने गये दो सगे भाई जख्मी हो गये. जख्मी सूरज कुमार व उसके छोटे भाई रोशन कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया .
सूरज को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्रिस्तान से एक जिंदा देशी बम बरामद किया. एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता, एएसपी मनोज कुमार तिवारी व थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की . कब्रिस्तान में और बम होने को लेकर प्रशासन ने बम निरोधक दस्त व डॉग स्क्वायड से पूरे परिसर की जांच करायी.
जांच में कुछ नहीं मिला. मालूम हो कि प्रत्येक दिन की तरह सुबह में सगुना गांधी मूर्ति निवासी सुशील राय के आठ वर्षीय पुत्र सूरज कुमार व छह वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के अलावा स्थानीय राजा कुमार(10) व अरविंद कुमार (12) घास काटने के लिए सगुना मोड़ स्थित कब्रिस्तान में गये थे.
कब्रिस्तान में छुपा कर रखा गया था बम: चारों बच्चे घास काट रहे थे. इसी दौरान घास के बीच में छुपा कर रखा गया एक बम करीब नौ बजे विस्फोट कर गया.
इससे घास काट रहे सूरज व उसका भाई रोशन घायल हो गया. सूरज की आंख व मुंह पर जख्म हैं, जबकि रोशन के पैर में चोट लगी है. दोनों भाई बम फटते ही कब्रिस्तान की बाउंड्री फांद कर भागने लगे. इसी दौरान गिरने से सूरज के मुंह में चोट लग गयी.
बम विस्फोट की इस घटना में जहां दोनों भाई जख्मी हो गये, वहीं राजा व अरविंद बाल-बाल बच गये. जख्मी सूरज व रोशन अपने घर जाकर घटना की जानकारी दी. उसकी मां ने सूरज व रोशन को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी.
बम हसुआ फेंकने से फटा
रोशन ने बताया कि दोनों भाई घास काट रहे थे, तो दो डब्बे दिखे. सूरज ने हसुआ से उस पर मारा तो वह फट गया. इससे मैं और भाई सूरज जख्मी हो गये. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड को बुला कर कब्रिस्तान की जांच करायी. बता दें कि कब्रिस्तान के सामने राजकीय मध्य विद्यालय व गैस एजेंसी हैं.
एक जिंदा देशी बम बरामद
एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि कब्रिस्तान में घास में छुपा कर रखा गये बम में एक बम विस्फोट कर गया. इससे घास काट रहे दो सगे भाई सूरज व रोशन जख्मी हो गये. उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान से एक जिंदा देशी बम बरामद किया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि कब्रिस्तान में बम कहां से पहुंचा और किसने रखा. पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें