11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में वाहिद, अरवल में पल्लवी टॉपर

रिजल्ट घोषणा के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का दिखा माहौल जहानाबाद नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा बोर्ड के अध्यक्ष की उपस्थिति में रिजल्ट घोषित किया गया. 12वीं में प्रदेश स्तर पर 53 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किये गये […]

रिजल्ट घोषणा के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का दिखा माहौल

जहानाबाद नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा बोर्ड के अध्यक्ष की उपस्थिति में रिजल्ट घोषित किया गया. 12वीं में प्रदेश स्तर पर 53 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. वहीं जिले का सफलता प्रतिशत 45.26 प्रतिशत है. इसमें कॉमर्स संकाय में सफल होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत सबसे अधिक है. कॉमर्स के 88.17 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं. जबकि साइंस में 21.88 तथा आर्ट्स में 27.74 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं. बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किये जाने की घोषणा से ही विद्यार्थियों की बेचैनी बढ़ी हुई थी. सुबह से ही विद्यार्थी रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे. शाम 4:30 बजे के बाद बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया, इसके बाद परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी मोबाइल से तथा नेट कैफे में जाकर अपना रिजल्ट देखने लगे. रिजल्ट देखने के बाद जो विद्यार्थी सफल घोषित हुए थे वह तो खुशी से झूम रहे थे,
वहीं जिन्हें असफलता हाथ लगी थी वह काफी निराश थे. बीते वर्ष भी जिले का रिजल्ट बेहतर नहीं रहा था. ऐसे में इस बार छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों को भी उम्मीद था कि रिजल्ट बेहतर होगा. हालांकि जिले का रिजल्ट संतोषजनक रहा. इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में 188 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 162 परीक्षार्थी पास हो गये हैं. पास होने वाले में 75 प्रथम श्रेणी, 80 द्वितीय श्रेणी से तथा सात तृतीय श्रेणी से सफल घोषित हुए हैं. वहीं आर्ट्स विषय में 4728 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 1312 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. इनमें 65 प्रथम श्रेणी से, 705 द्वितीय श्रेणी से तथा 541 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
वहीं साइंस विषय में 12074 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 2642 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. 380 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 2040 द्वितीय श्रेणी से तथा 218 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. बीते वर्ष की अपेक्षा सफलता का प्रतिशत बढ़ने से जहां छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है, वहीं वैसे छात्र-छात्राएं जो असफल घोषित हुए हैं उन्हें निराशा हुई है. जिले का छात्र सोमनाथ ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है जबकि रामनाथ ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वहीं सूरज कुमार 61 प्रतिशत, धीरज कुमार 60 प्रतिशत, रोशन कुमार 60 प्रतिशत, प्रेम रंजन कुमार 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. सफल छात्रों ने अपने सहपाठियों के साथ जमकर जश्न मनाया.
अरवल में 53.69 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे सफल
अरवल जिले का सफलता का प्रतिशत जहानाबाद जिले से बेहतर रहा है. अरवल जिले के 53.69 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. इस जिले के कॉमर्स संकाय में 90.58, कला संकाय में 40.62 तथा विज्ञान संकाय में 29.87 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. अरवल जिले के कॉमर्स विषय में 85 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 77 सफल घोषित हुए हैं. इनमें 12 प्रथम श्रेणी, 52 द्वितीय श्रेणी से तथा 13 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. जबकि कला विषय में 4733 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें 1923 सफल हुए हैं. 99 प्रथम श्रेणी से , 929 द्वितीय श्रेणी तथा 895 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. वहीं विज्ञान संकाय में 14921 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 4458 सफल घोषित हुए हैं. प्रथम श्रेणी से 379, द्वितीय श्रेणी से 3395 तथा तृतीय श्रेणी से 483 सफल हुए हैं.
िजले में ये रहे टॉपर
जहानाबाद-अरवल : बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में जहानाबाद के मोहम्मद वाहिद ने 500 में 405 अंक लेकर ओवर ऑल जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. एसएनएस कॉलेज में पढ़ने वाले मो वाहिद ने साइंस संकाय में भी जिला टॉप किया है. वहीं शासकीय कन्या उच्च विद्यालय अरवल की छात्रा पल्लवी ने 378 अंक लेकर अरवल जिले में प्रथम स्थान हासिल किया. जहानाबाद के एसएनएस कॉलेज की रेखा कुमारी ने कॉमर्स संकाय में 400 अंक लेकर पहला और एसएनएस कॉलेज के ही अंकित राज ने आर्ट्स संकाय में 383 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान पाया. दूसरी ओर अरवल की पूजा भारती ने 343 अंक के साथ कॉमर्स में और नीतेश ने 374 अंक के साथ आर्ट्स में जिले में पहला स्थान पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें