रांची : 06 जून 2018 बुधवार को डोरंडा स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय के प्रांगण में योग बियॉन्ड रिलिजन मिशन के तहत YBR मिशन स्कूल ऑफ योग का उदघाटन खादी ग्राम बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने किया. इस योग विद्यालय की स्थापना में योग शिक्षिका झारखंड की राफिया नाज, रामजी लाल शारडा, गौरी शंकर, गौरव अग्रवाल और शुभम सिंह के प्रयास से संभव हो सका.
मौके पर बताया गया कि योग बियॉन्ड रिलिजन मिशन का मुख्य उद्देश्य पिछड़े, अनाथ बच्चे, जो कहीं ना कहीं मुख्य धारा से पिछड़ गये हैं, उनको मुख्य धारा से जोड़ना है. यहां बच्चों को स्वास्थ्य और खेल के प्रति रूचि जगाकर योग और अन्य खेल के क्षेत्र मे रोजगार उपलब्ध करवाना है. यहां योग, जुम्बा, महिला क्रिकेट, नृत्य और सेल्फ डिफेन्स का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
मौके पर संजय सेठ ने कहा कि राफिया नाज पर हमें नाज है और वो देश की बेटी है. जो सभी परेशानियों का सामना करते हुए भी योग को धर्म से उपर रख योग के प्रचार-प्रसार में लगी रही. आपको बता दें कि राफिया नाज ने पूर्व में आरोप लगाया था कि कुछ मुसलिम संगठन उनपर योग छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. वहीं कुछ असमाजिक तत्वों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी थी.
इस अवसर पर राफिया नाज ने कहा कि योग किसी एक धर्म से जुड़ा हुआ नहीं है, अगर किसी को योग में मंत्र के इस्तेमाल से परेशानी होती है तो वो मंत्र न पढ़कर केवल योग करे और इसे एक खेल समझे. किसी भी खेल को धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देकर हम महिलाओं और बच्चियों को आत्म रक्षा में पारंगत करना है.
कार्यक्रम में BSF के कमांडेंट संजीव,झारखंड रत्न पंकज सोनी स्वामी मुक्तार्थ, पिया बर्मन, संजय मिश्रा, एस एन शहानी, अरविंद सिंह, देव सिंह, रिजवान खान, रोहित शारदा, अनुभव चक्रवर्ती, जामिला खातून सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर कराटे के विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया.