अरवल : सदर थाना क्षेत्र के मधुवन के समीप मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गयी. तीनों युवक मधुश्रवां स्थित मलमास मेला देख बाइक पर सवार होकर अरवल की ओर आ रहे थे.
इसी दौरान एनएच 139 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवकों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. मृतकों में रामपुर-चौरम थाना क्षेत्र के चौहर गांव निवासी राम कुमार ठाकुर उर्फ लुटन के पुत्र प्रेम कुमार (26 वर्ष), सुरेंद्र महतो के पुत्र शंकर कुमार (22 वर्ष) तथा दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई निवासी सुरेंद्र महतो के पुत्र सोनु कुमार (20 वर्ष) शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया.
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, डीएसपी शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत वत्स, बीडीओ अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
हालांकि इस दौरान अधिकारियों को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा. बाद में तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.