Advertisement
नेत्र बैंक होगा स्थापित, दो हजार स्क्वायर फुट में होगा निर्माण
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विश्वस्तरीय नेत्र बैंक बनेगा. लगभग दो हजार स्क्वायर फुट में इसका निर्माण होगा. इसके लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी आजाद हिंद प्रसाद ने स्थल निरीक्षण किया. ओएसडी ने नेत्र विभाग के पीछे में स्थित स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उनके साथ कॉलेज के प्राचार्य […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विश्वस्तरीय नेत्र बैंक बनेगा. लगभग दो हजार स्क्वायर फुट में इसका निर्माण होगा. इसके लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी आजाद हिंद प्रसाद ने स्थल निरीक्षण किया. ओएसडी ने नेत्र विभाग के पीछे में स्थित स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उनके साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद, अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण, विभागाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी व अस्पताल प्रबंधक डॉ धर्मेंद्र कुमार भी थे. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि विदेश की संस्था के सहयोग से नेत्र बैंक बनाने की योजना है.
इसके लिए ओएसडी स्थल निरीक्षण के लिए आये थे. ओएसडी ने स्थल निरीक्षण में दिखायी गयी जगह को मंजूरी दे दी है. अब विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इससे बाद आगे की प्रक्रिया आरंभ होगी. जानकारों की मानें तो विदेशी संस्था के सहयोग से स्थापित होने वाले नेत्र बैंक की देखरेख का जिम्मा भी पांच वर्षों तक संस्था के पास रहेगा. अधीक्षक ने बताया कि नेत्र से संबंधित विश्व स्तर की सुविधा नेत्र बैंक में मिलेगी.
यह प्रोजेक्ट पूर्ण होने पर अस्पताल को विशेष लाभ मिलेगा. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के निर्देश पर मंगलवार को ओएसडी स्थल निरीक्षण को पहुंचे थे. निरीक्षण के बाद नेत्र विभाग के चिकित्सकों के साथ बैठक की. बैठक में आई बैंक के प्रभारी डॉ सुधीर कुमार,डॉ अशोक कुमार, डॉ आरआर चौधरी व डॉ उदय नारायण सिंह समेत अन्य चिकित्सक शामिल थे. बैठक व स्थल निरीक्षण से जुड़ी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement