25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण : सफल रही पिलर की लोड टेस्टिंग, डायवर्सन के लिए रास्ता साफ कर रहा निगम

अधिग्रहण के बाद कांटाटोली में फ्लाइओवर निर्माण के लिए तैयारियां हुईं तेज रांची : कांटाटोली में फ्लाइओवर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके दूसरे दिन मंगलवार को जुडको और मोदी प्रोजेक्ट्स के विशेषज्ञों ने मंगल टॉवर के सामने लोड टेस्टिंग की. इस दौरान जमीन के अंदर कास्ट किये गये […]

अधिग्रहण के बाद कांटाटोली में फ्लाइओवर निर्माण के लिए तैयारियां हुईं तेज
रांची : कांटाटोली में फ्लाइओवर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके दूसरे दिन मंगलवार को जुडको और मोदी प्रोजेक्ट्स के विशेषज्ञों ने मंगल टॉवर के सामने लोड टेस्टिंग की. इस दौरान जमीन के अंदर कास्ट किये गये पिलर पर 13 टन के बेलर को गिरा कर यह देखा गया कि पिलर में कितना वजन संभालने की क्षमता है.
विशेषज्ञों के अनुसार लोड टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही. इस लोड टेस्टिंग के दौरान पिलर पर किसी तरह का क्रैक नहीं आया. दूसरी ओर जुडको प्रबंधन ने गढ़ा टोली के पास डायवर्सन बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. डायवर्सन के पिलर के लिए पाइलिंग की गयी. जल्द ही पुल के दोनों तरफ पाइलिंग कर डायवर्सन का निर्माण किया जायेगा. उसके बाद रूट डायवर्ट किया जायेगा.
जिधर डायवर्ट होंगे वाहन, उधर से हटने लगा अतिक्रमण
रांची : कांटाटोली में फ्लाइओवर निर्माण के दौरान वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जायेगा. उस दौरान वैकल्पिक मार्गों पर जाम न लगे, इसके लिए रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने अभी से कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार को बहूबाजार से करबला चौक और रतन टॉकिज मार्ग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों के सड़क पर निकाले गये छज्जे को उखाड़ा गया.
वहीं, सड़क पर बनाने वाले आधा दर्जन से अधिक रैंप को जेसीबी से तोड़ दिया गया. इस दौरान निगम की टीम ने सड़क की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें, वरना बाद में निगम उसे हर हाल में तोड़ देगा.
दुकानदारों ने किया मापी का विरोध : नगर निगम द्वारा करबला चौक से लेकर जब एकरा मसजिद चौक का मापी की जा रही थी. इस पर यहां के दुकानदारों ने एकजुट होकर टीम का विरोध शुरू कर दिया. इनका कहना था कि कांटाटोली में तो फ्लाइओवर बनने के लिए मकान-दुकान तोड़े गये हैं.
यहां नापी क्यों की जा रही है. इस पर निगम की टीम ने कहा कि फ्लाइओवर निर्माण के दौरान रूट डायवर्ट होगा. इस दौरान इसी सड़क पर वाहन चलेंगे, इसलिए यहां अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
इन रूटों से आज हटेगा अतिक्रमण : नगर निगम की टीम बुधवार को करबला चौक से मिशन चौक को आनेवाली सड़क काली स्थान रोड और कोकर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगी. इस दौरान सड़कों पर लगनेवाली दुकानों के सामान जब्त किये जायेंगे. वहीं, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले संरचना को तोड़ा जायेगा. निगम की टीम द्वारा इस दौरान लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को भी व्यवस्थित किया जायेगा.
मलबे के ढेर में हो रही थी जिंदगी की तलाश
रांची : जमीन अधिग्रहण के लिए चलाये गये अभियान के 24 घंटे बाद कांटाटोली चौक का नजारा बदला-बदला हुआ था. सड़क पर आम दिनों की तरह वाहनों की भीड़ तो थी, लेकिन चौक पर सन्नाटा पसरा हुआ था. चौक के चारों ओर टूटी हुई इमारतें लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं.
वहीं, कई दुकानदार बाहर खड़े होकर अपनी टूटी दुकान को निहार रहे थे. कांटाटोली सड़क के किनारे बने कमोबेश 90 प्रतिशत मकानों में दुकानें चलती थीं. मंगलवार को गढ़ाटोली पुल से लेकर वाइएमसीए तक (करीब एक किमी) मात्र चार दुकानें ही खुल थीं. इन चार दुकानों में से एक गढ़ाटोली पुल के पास आधी टूटी दुकान में एक होटल था.
यहां चाय-समोसे तो बने थे, लेकिन ग्राहक नदारद थे. वहीं, कांटाटोली चौक पर एक टेबल पर चाय बेची जा रही थी. पूछने पर दुकानदार ने कहा कि कभी यहां प्रतिदिन हजारों लोग चाय पीते थे. रात 11 बजे तक यहां दुकान सजती थी. लेकिन, आज टेबल पर चाय बेच रहे हैं. बहुत जल्द यहां से कहीं जाना होगा.
थोड़ा आगे बहूबाजार मार्ग में एक जगह पिंजरे में रख कर मुर्गे बेचे जा रहे थे. उसी के बगल में एक टूटे हुए मकान के मलबे में तिरपाल खींच कर चाय बेची जा रही थी. चाय बेच रहे इन लोगों की मानें, तो अपने टूटे हुए मकानों को देखकर उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि यह टूट चुका है.
एक-एक ईंट को सहेजने की हो रही है कवायद : प्रशासन ने भवन तो तोड़ दिया है, लेकिन लोग इन टूटे हुए भवनों में भी अपने जीवन को सरल बनाने के लिए उपाय खोज रहे हैं.
मंगलवार को भी अधिकतर गरीब तबके के लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ एक-एक ईंट को इकट्ठा करने में लगे हुए थे. वहीं कई लोग अपने आधे टूटे हुए एस्बेस्टस को सुरक्षित उतार रहे थे, ताकि दोबारा कहीं पर इसका उपयोग हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें